-लास्ट डेट से पहले सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट के जरिए भेजी गई नोटिस से व्यापारी परेशान

बीस अगस्त है जीएसटीआर-3 बी की लास्ट डेट

ALLAHABAD: रिटर्न की लास्ट डेट बीतने के बाद टैक्स जमा न करने पर व्यापारियों को दी जाने वाली नोटिस अब सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट लास्ट डेट से पहले भेज रहा है। लास्ट डेट से पहले मिल रही नोटिस से जिले के व्यापारी खासे नाराज हैं। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने भेज जाने वाली इस नोटिस का खुलकर विरोध किया है।

व्यापारियों ने किया विरोध

वाणिज्य कर विभाग द्वारा इन दिनों जीएसटी में रजिस्टर्ड व्यापारियों को जीएसटीआर-3 बी रिटर्न सबमिट न होने की नोटिस दी जा रही है। जबकि जीएसटीआर-3 बी जमा करने की लास्ट डेट 20 अगस्त है। नोटिस में कहा गया है कि जिन व्यापारियों ने जीएसटीआर-3 बी जमा नहीं की है, वे तत्काल जमा कर दें। यह भी कहा गया है कि जिन्होंने जमा कर दिया है, वे भी पंद्रह दिन के अंदर कागजात कार्यालय में जमा कराएं। ऐसा न करने वाले के खिलाफ ब्याज और पेनाल्टी की कार्रवाई की जाएगी।

सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट अंतिम तिथि समाप्त हुए बगैर नोटिस जारी कर ब्याज व पेनाल्टी की बात कैसे कर सकता है। एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन से मिल कर इसकी शिकायत की जाएगी।

महेंद्र गोयल, प्रदेश अध्यक्ष कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स