अखिल भारतीय कुशवाहा युवा महासभा और चेतना विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में तिकोनिया चौराहे सम्राट हर्षव‌र्द्धन की मूर्ति से सेक्टर नंबर दस तक धम्म यात्रा का आयोजन किया गया। प्रियतम सिंह कुशवाहा की अगुवाई में निकली यात्रा में रमेश चंद्र कुशवाहा, आलोक कुशवाहा, लालमणि कुशवाहा, अरुण कुमार, शैलेंद्र कुशवाहा, पंकज कुशवाहा, चंचल कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

पढ़ाई के तनाव से बचें

इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान तनाव का सामना कैसे करें? स्ट्रेस मैनेजमेंट क्या होता है और सुसाइड थिंकिंग की पहचान कैसे करें? इन सवालों के जवाब के साथ आईआईआईटी में स्ट्रेस मैनेजमेंट और सुसाइड प्रिंवेशन पर कार्यशाला हुई। स्टूडेंट्स और टीचर्स ने एक्सप‌र्ट्स से सवाल पूछे। इसका जवाब उन्हें मिला। मनोचिकित्सक डॉ। राकेश पासवान ने आत्महत्या के कारण, लक्षण सहित परिवार व दोस्तों की भूमिका के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि तनाव में रहने के दौरान सबसे पहले परिवार और दोस्तों को इसकी पहचान होती है। अगर ऐसा कोई लक्षण दिखे तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें। साइकोलाजिस्ट इशन्या राज ने तनाव प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने ऐसी अवस्था में खुद को रिलैक्स करने के तरीके भी बताए। छात्रों को परेशानी होने पर काल्विन हॉस्पिटल के कक्ष संख्या 13 में दिखाने की सलाह दी गई। चीफ गेस्ट आईआईआईटी के डायरेक्टर प्रो। पी नागभूषण और काल्विन हॉस्पिटल के एसआईसी डॉ। वीके सिंह रहे।