इन्हें मिलेगा पद्म विभूषण और पद्म भूषण

सरकार ने कुल 118 हस्तियों का चयन किया है, जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसमें आठ हस्तियों को पद्म विभूषण से नवाजा जाएगा, जिसमें रजनीकांत, मीडिया दिग्गज रामोजी राव, जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन और आध्यत्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर शामिल हैं। इसके अलावा जिन हस्तियों का नाम पद्म भूषण के लिए घोषित किया गया हैं, वह हैं कैग के पूर्व प्रमुख विनोद राय, बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर, गायक उदित नारायण, भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत रॉबर्ट डी ब्लैकविल, खिलाड़ी सायना नेहवाल और सानिया मिर्जा। इनके अलावा कोलमैन एंड कंपनी की इंदु जैन को भी पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा।

पद्म श्री के लिए चयनित हस्तियां

देश के चौथे सर्वोच नागरिक पुरस्कार पद्म श्री के लिए इस बार जिन हस्तियों का चयन किया गया है, वह है वरिष्ठ वकील उज्जवल निकाम, अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा। इन सभी को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। भारत में पद्म पुरस्कार की शुरूआत 1954 से हुई थी।

Business News inextlive from Business News Desk