PATNA : डायल 100 को नए सिरे से लॉन्च करने के लिए पूरी तैयारी हो चुकी है। अब ऐसी व्यवस्था लागू की जा रही है कि लोग राज्य के किसी भी हिस्से से 100 नंबर पर सूचना या मदद के लिए फोन कर सकेंगे। सूचना मिलने के 25 मिनट के अंदर ही पुलिस संबंधित सूचना पर प्रतिउत्तर करेगी।

मुख्यसचिव दीपक कुमार ने बताया कि 17 सितंबर को डायल 100 को लेकर पूरे राज्य के अलग-अलग हिस्से में मॉक ड्रिल किया गया। मॉकड्रिल में कुछ थानों का रिस्पॉन्स बेहतर मिला तो कुछ में और सुधार की आवश्यकता महसूस की गई।

शास्त्री नगर का रिस्पॉन्स बेहतर

पटना पुलिस के तहत आने वाले शास्त्री नगर थाने ने बसे जल्द इस पर रिस्पॉन्स किया। शास्त्री नगर थाने की टीम महज आठ मिनट के अंदर ही स्पॉट पर पहुंच गई। मुख्यसचिव ने कहा कि मॉक ड्रिल के बाद अब थानों को एडवाइजरी जारी की जा रही है कि थानों को सूचना मिलने के साथ ही 25 से 30 मिनट के अंदर संबंधित स्थान पर पहुंचना होगा। मुख्यसचिव दीपक कुमार ने कहा कि डायल 100 को दो से चार दिन के अंदर पूरे राज्य में प्रभावी बना दिया जाएगा।