5 सालों में सबसे ज्यादा कीमत

नई दिल्ली/ चेन्नई (आईएएनएस/ पीटीआई) सोमवार को दिल्ली और मुंबई शहरों में पेट्रोल की कीमत ने इतिहास ही रच दिया। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 76 रुपए 57 पैसे और मुंबई में इसकी कीमत 84 रुपए 40 पैसे रही। हालांकि संडे को पेट्रोल की कीमत इससे जरा सी ही कम थी। रविवार को दिल्ली में 76.24 रुपए जबकि मुंबई में 84.07 रुपए प्रति लीटर की दर से प्रति लीटर पेट्रोल बेचा गया। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त बढ़ौतरी होने की वजह से ही देश में वाहन ईंधन के रेट आसमान पर पहुंच रहे हैं। सोमवार को कच्चे तेल की कीमत 79 डॉलर प्रति बैरल रहीं। पेट्रोल की इस बढ़ती कीमत ने दुपहिया वाहन से लेकर कार चालकों का मंथली बजट बिगाड़ दिया है। दिल्ली और मुंबई में ही नहीं बल्कि देश के तमाम शहरों में पेट्रोल की कीमतें पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा आंकी जा रही हैं। सोमवार के दिन जहां कोलकाता मैं पेट्रोल की कीमत ₹79 और 24 पैसे रही, जबकि चेन्नई में 79 रुपए 47 पैसे प्रति लीटर के रेट से पेट्रोल बिका।

 

सिर्फ पेट्रोल ही नहीं, डीजल की कीमतें भी बना रहीं नया रिकॉर्ड

प्राइज हाइक का असर पेट्रोल ही नहीं डीजल पर भी पड़ा है। कई शहरों में तो डीजल के प्राइस ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। सोमवार के दिन दिल्ली और कोलकाता में डीजल क्रमशः 67.82 और 70.37 रुपए के रेट से बिका। वहीं दूसरी ओर मुंबई और चेन्नई में डीजल का प्राइस 72.21 रुपए और 71.59 रुपए रहा। दूसरी ओर पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच आज तमिलनाडु सरकार ने लगभग जाहिर कर दिया है कि वह पेट्रोल और डीजल पर लगाए जाने वाले VAT के रेट में कोई कटौती नहीं करेगी। राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि इन दोनों पर लगने वाले वैट का प्रदेश के अपने टैक्स रेवेन्यू में अहम योगदान है इसलिए इसे कम करना फिलहाल संभव नहीं है।


यह भी पढ़ें:

सरकार ने दी eSIM को मंजूरी : प्रति व्यक्ति मोबाइल कनेक्शन की लिमिट बढ़कर 18, कंपनी बदलने पर नहीं खरीदना होगा नया सिम

Business News inextlive from Business News Desk