कानपुर। 22 दिसंबर 1947 को गुजरात में जन्में दिलीप दोशी ने जब इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना शुरु किया तब तक उनकी उम्र गुजर चुकी थी। दिलीप ने 32 साल की उम्र में अपना पहला टेस्ट खेला, इस उम्र में तो आज क्रिकेटर रिटायर हो जाते हैं। मगर यह दिलीप की कड़ी मेहनत और जज्बे का प्रमाण था कि वह भारत के लिए टेस्ट मैच खेले। दिलीप बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज थे, हालांकि उन्हें उतनी पहचान नहीं मिली जितनी मिलनी चाहिए। इसकी वजह थे बिशन सिंह बेदी। बेदी सिर्फ अच्छे गेंदबाज ही नहीं टीम के कप्तान भी बने, ऐसे में दोशी उनके सामने कहीं छुप से गए।

डेब्यू मैच में किया करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

क्रिकइन्फो पर मौजूद डेटा के मुताबिक, दोशी ने 1979 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में डेब्यू टेस्ट खेला था और इसी मैच में उन्होंने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। मैच की पहली पारी में दोशी ने अपनी फिरकी पर कंगारु बल्लेबाजों को खूब नचाया। दोशी ने इस मैच में 43 ओवर फेंककर 6 विकेट अपने नाम किए थे। टेस्ट करियर में किसी एक पारी में यह उनके द्वारा लिए सर्वाधिक विकेट हैं। हालांकि 1982 में उन्होंने यही करिश्मा फिर दोहराया था तब सामने इंग्लिश टीम थी।

28 मैच में चटका दिए 100 विकेट

दिलीप दोशी ने 1979 से लेकर 1983 तक चार साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने भारत की तरफ से 33 टेस्ट मैच खेले जिसमें 114 विकेट अपने नाम किए। यही नहीं टेस्ट में 100 विकेट का आंकड़ा उन्होंने 28 मैचों में ही पूरा कर लिया था। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, दिलीप उन चार गेंदबाजों में शामिल हैं जिन्होंने 30 की उम्र के बाद डेब्यू करके विकेटों का शतक पूरा किया। इनके अलावा क्लेरी ग्रिमेट, सईद अजमल और रेयान हैरिस भी यह कारनामा कर चुके हैं।

गावस्कर से दुश्मनी ने डुबोया करियर

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज दोशी के इंटरनेशनल करियर ज्यादा लंबा नहीं चलने की एक वजह सुनील गावस्कर से दुश्मनी भी है। दरअसल दोशी ने जब अपना करियर शुरु किया तो वह कप्तान कपिल देव के चहेते बन गए थे। कपिल अपनी टीम में दोशी को जरूर रखते थे मगर जब बात गावस्कर की आई तो कहते हैं दोशी और गावस्कर के बीच कुछ भी ठीक नहीं रहा। माना जाता है गावस्कर से दुश्मनी करने पर दोशी को टीम से बाहर होना पड़ा और उनके इंटरनेशनल करियर पर ब्रेक लग गया।

सुनील गावस्कर या सचिन नहीं ये हैं क्रिकेट के असली लिटिल मास्टर

11वें नंबर के बल्लेबाज ने इतने रन बना दिए कि, रिकाॅर्ड बन गया

Cricket News inextlive from Cricket News Desk