इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आनलाइन पेमेंट की सुविधा

प्रत्येक काउंटर पर रहेगी एक-एक स्वाइप मशीन, 19 से शुरू होंगे दाखिले

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीकॉम प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए 19 जून से खिड़की खुल जाएगी. एडमिशन सेल बीकॉम दाखिले के अलावा बीए, बीएससी, एलएलबी, एलएलएम व एम कॉम प्रथम वर्ष में दाखिले की फीस जमा करने को लेकर सहूलियत दी है. अगर किसी अभ्यर्थी के पास नकद नहीं है तो उसे प्रवेश काउंटर पर कार्ड के जरिए फीस जमा करने की सुविधा दी जाएगी. इसके लिए प्रत्येक काउंटर पर एक-एक स्वाइप मशीन रखने का निर्णय लिया गया है तो पांच मशीन रिजर्व में रखी जाएगी.

महत्वपूर्ण तथ्य

924 रुपए फीस निर्धारित है बीकॉम व बीए प्रथम वर्ष के लिए सामान्य कैटेगरी, ओबीसी कैटेगरी, एससी व एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए

प्रवेश भवन पर छात्र इसे कैश या फिर कार्ड स्वाइप कर पेमेंट कर सकते हैं

बीकॉम प्रवेश की कट ऑफ जारी

स्नातक दाखिले के अन्तर्गत सबसे पहले 19 जून से बीकॉम प्रथम वर्ष के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके लिए शनिवार को बीकॉम प्रवेश समिति के चेयरमैन डॉ. आरके सिंह ने दाखिले की कट ऑफ व काउंसिलिंग की तारीख का ऐलान कर दिया है.

काउंसलिंग की डेट और कट ऑफ

19 जून : ऑल कैटेगरी 191 या उससे अधिक अंक और एसटी कैटेगरी में 102 या उससे अधिक अंक पाने वालों को बुलाया गया है.

20 जून : ओबीसी कैटेगरी में 174 या उससे अधिक अंक और एसटी कैटेगरी में 90 या उससे अधिक अंक पाने वालों को बुलाया गया है.

21 जून : ऑल कैटेगरी में 189 या उससे अधिक अंक पाने वाले, एससी कैटेगरी में 150 या उससे अधिक अंक और एसटी कैटेगरी में 86 या उससे अधिक अंक पाने वालों को बुलाया गया है.

यह डाक्यूमेंट लाना होगा

-एडमिट कार्ड व स्कोर कार्ड की प्रिंट कॉपी

हाईस्कूल की मार्कशीट व सर्टिफिकेट ओरिजिनल व एक फोटोकॉपी

इंटर की मार्कशीट व सर्टिफिकेट की ओरिजिनल व एक फोटोकॉपी

ट्रांसफर सर्टिफिकेट या माइग्रेशन की ओरिजिनल कॉपी

कास्ट सर्टिफिकेट ओरिजिनल व एक फोटोकॉपी

रिसेंट पासपोर्ट साइज दो कलर फोटोग्राफ

आधार कार्ड की ओरिजिनल और एक फोटोकॉपी

बीकॉम प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए प्रवेश भवन पर सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर बारह बजे तक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी.

प्रवेश भवन के आसपास अभ्यर्थियों को ठगों से बचाने के लिए स्वाइप मशीन की सुविधा दी जाएगी. प्रत्येक कोर्स में दाखिले के लिए एक-एक काउंटर पर नकद के साथ मशीन के जरिए फीस जमा की जा सकती है.

प्रो. मनमोहन कृष्णा,

निदेशक एडमिशन सेल