i special

निर्माण कार्यो के चलते लगातार गिर रहा है शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स

vineet.tiwari@inext.co.in

ALLAHABAD: अभी तक धूल और धुआं झेल रहे लोगों को अब ठंड से अधिक होशियार रहना होगा। पाल्यूशन और मौसम का यह गठजोड़ सेहत के लिए खतरनाक है। सांस के मरीजों के लिए यह कठिन समय है। उन्हें एयर क्वालिटी इंडेक्स पता किए बिना घर से नही निकलना चाहिए।

खांस-खांसकर निकल रहा दम

कुंभ से पहले सड़क चौड़ीकरण और पुलों के निर्माण का कार्य चलने की वजह से शहर में कई जगह पाल्यूशन लेवल बढ़ा हुआ है। धूल और जाम के दौरान निकलने वाला गाडि़यों का धुआं बदलते मौसम में वायरल इंफेक्शन को बढ़ा रहा है। सांस की नली से लेकर फेफड़े धूल के कण जमा हो जाने से लोगों का खांस-खांसकर दम निकल रहा है। अधिकतर लोग इसकी वजह से सर्दी, जुकाम और लगातार नाक बहने की समस्या से परेशान हैं।

आंकड़ा जानकर रह जाएंगे शॉक्ड

शहर की आबो हवा लगातार उड़ती धूल से दूषित हो चुकी है

एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार 200 और 300 के बीच चल रहा है जो खतरनाक लेवल पर है

इसकी वजह है धूल और धुएं के कण। इनकी सांद्रता इतनी अधिक हो चुकी है सांस लेते ही यह बॉडी में प्रवेश कर बीमारियों को बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

स्थमा, सीओपीडी और एलर्जी के मरीजों को बिना मास्क लगाए घर से बाहर नही निकलना चाहिए

हो सके तो वह एयर क्वालिटी इंडेक्स चेक कर लें।

खतरे का संकेत देती आबोहवा

पीएम 10 की मात्रा शहर की हवा में लगातार निर्धारित मानक से अधिक है

पीएम 2.5 के मानक को भी शहर के एयर पाल्यूशन ने पछाड़ दिया है।

धूल के कण और ठंड के काम्बिनेशन से गले में खराश, खांसी और सांस फूलने की शिकायत बढ़ रही है।

बुजुर्ग, गर्भवती महिला और बच्चों को इस मौसम में सर्वाधिक खतरा है।

सांस के मरीजों को घर से निकलने से पहले मास्क पहनना होगा। एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब है। खांसी, जुकाम और अन्य इंफेक्शन के मामले बढ ़रहे हैं। बच्चों, बुजुर्गो और गर्भवती महिलाओं पर इस मौसम में अधिक ध्यान देने की जरूरत है।

डॉ। आशुतोष गुप्ता,

चेस्ट फिजीशियन

यह है प्रदूषण का स्तर

द क्लाइमेट एजेंडा संस्था की ओर से शहर में मुंडेरा और राजापुर में मशीनें लगाई गई हैं। संस्था के ओम प्रकाश का कहना है कि दो मशीनों के माध्यम से पूरे शहर में पाल्यूशन का लेवल पता चल जाता है। पिछले एक सप्ताह में पीएम 10 और पीएम 2.5 निर्धारित मानक से अधिक पाए गए हैं।

मुंडेरा का पाल्यूशन लेवल

तारीख पीएम 2.5 पीएम 10

23 अक्टूबर 154 242

24 अक्टूबर 161 268

25 अक्टूबर 140 246

26 अक्टूबर 138 238

27 अक्टॅबर 128 221

28 अक्टूबर 121 218

29 अक्टूबर 113 212

30 अक्टूबर 111 218

राजापुर का पाल्यूशन लेवल

तारीख पीएम 2.5 पीएम 10

23 अक्टूबर 111 174

24 अक्टूबर 112 184

25 अक्टूबर 116 178

26 अक्टूबर 118 182

27 अक्टॅबर 108 215

28 अक्टूबर 124 213

29 अक्टूबर 118 214

30 अक्टूबर 102 202

(पीएम 10 का निर्धारित मानक 10 से 100 और पीएम 2.5 का निर्धारित मानक 60 है। इससे अधिक आने पर पाल्यूशन लेवल को बढ़ा माना जाता है.)