lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : 'वैज्ञानिकों को चाहिये कि वे आम लोगों के जीवन को सरल बनाने के अविष्कार पर ध्यान दें' यह कहना है प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का। वे गुरुवार को लोकभवन में आयोजित विज्ञान सम्मान समारोह में उपस्थित वैज्ञानिकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नये अन्वेषकों, युवा वैज्ञानिकों और शोधार्थियों को ऐसी सस्ती व सुगम तकनीक विकसित करनी चाहिये जिससे आम आदमी के जीवन में सकारात्मक बदलाव आए। इस मौके पर उन्होंने वर्ष 2014-15 और 2015-16 के लिए विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वाले 41 वैज्ञानिकों, शिक्षकों, विद्यार्थियों, किसानों-मजदूरों को सम्मानित किया।

सभी पक्षों का रखना होगा ध्यान

सीएम ने कहा कि विज्ञान ने देश को अनाज उत्पादन में तो आत्मनिर्भर बना दिया लेकिन, किसानों की जीवन में खुशहाली लाने का पक्ष अधूरा रह गया। यूपी में रोजाना निकलने वाले सॉलिड और लिक्विड वेस्ट का प्रॉपर मैनेजमेंट नहीं किया जा सका है जबकि सॉलिड वेस्ट से एनर्जी पैदा करने की तकनीक विकसित करना समय की मांग है। इस बात पर अफसोस जताया कि बीते दिनों सॉलिड और लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर उनके सामने प्रस्तुतीकरण करने वाली सभी एजेंसियां विदेशी थीं, इनमें भारत की एक भी संस्था नहीं थीं। उन्होंने भूजल संवर्धन, सौर ऊर्जा और मृदा स्वास्थ्य परीक्षण के क्षेत्रों में भी सस्ती तकनीक विकसित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि विज्ञान को सभी पक्षों का ध्यान रखना होगा तभी देश का सही मायने में विकास हो सकेगा। सीएम ने कहा कि अगले साल यह सम्मान आम आदमी के जीवन में व्यापक बदलाव लाने के प्रयास करने वाले लोगों को दिए जाएं। उनके काम को दर्शाती प्रदर्शनी भी लगाई जाए। समारोह की अध्यक्षता कर रहे उप सीएम डॉ। दिनेश शर्मा ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के कामकाज के बारे में बताया। कार्यक्रम को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने भी संबोधित किया।  

इन्हें मिला विज्ञान गौरव और विज्ञान रत्न सम्मान

इस मौके पर सीएम ने वर्ष 2014-15 के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति व बायोकेमिस्ट्रिी विभाग के प्रो. उपेंद्र द्विवेदी को विज्ञान गौरव और आइआइटी कानपुर के मैथमेटिक्स व स्टैटिक्स डिपार्टमेंट के डॉ. शलभ व इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ वेजीटेबल रिसर्च, वाराणसी के निदेशक डॉ. बिजेंद्र सिंह को विज्ञान रत्न सम्मान से अलंकृत किया। वर्ष 2015-16 के लिए लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के कार्डियोथोरैसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी विभाग के प्रो. निर्मल कुमार गुप्ता को विज्ञान गौरव तथा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टॉक्सिकोलॉजिकल रिसर्च के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रजनीश कुमार चतुर्वेदी व किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ के प्रोस्थोडांटिक्स विभाग के डॉ. पूरन चंद को विज्ञान रत्न से सम्मानित किया। विज्ञान गौरव के लिए पांच लाख रुपये तथा विज्ञान रत्न के लिए ढाई लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

सम्मानित हुए प्रमुख वैज्ञानिक

डॉ. उपेंद्र नाथ द्विवेदी
प्रो.  वाइस चांसलर व प्रोफेसर बायोकेमेस्ट्री,
लखनऊ यूनिवर्सिटी
पुरस्कार: विज्ञान गौरव सम्मान
उपलब्धि: कागज पर शोधकार्य जिससे कुछ समय बाद कागज के पीला पडऩे का खतरा नहीं रहता

डॉ. शलभ
प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ मैथमेटिक्स एंड स्टैटिक्स,
आईआईटी, कानपुर
पुरस्कार: विज्ञान रत्न सम्मान
उपलब्धि: सांख्यिकी में त्रुटिपूर्ण डाटा के एनालिसिस के लिये टूल्स पर शोधकार्य

डॉ. राजू कुमार गुप्ता
एसोसिएट प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ केमिकल इंजीनियरिंग
आईआईटी कानपुर
पुरस्कार: युवा वैज्ञानिक सम्मान
उपलब्धि: नैनो पार्टिकल्स के जरिए सौर ऊर्जा इस्तेमाल करते हुए वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट पर सफल शोध

प्रो. निर्मल कुमार गुप्ता
प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ कार्डियोथेरैसिक एंड वैसकुलर सर्जरी,
एसजीपीजीआई, लखनऊ
पुरस्कार:
उपलब्धि: हार्ट अटैक के दौरान मरीज पर उत्पन्न खतरे को कम करने के लिये शोधकार्य और पीजीआई में कार्डियोसर्जरी डिपार्टमेंट का सफल संचालन

डॉ. ऋचा श्रीवास्तव
असिस्टेंट प्रोफेसर, बीआर आंबेडकर यूनिवर्सिटी, लखनऊ
पुरस्कार: युवा वैज्ञानिक सम्मान
उपलब्धि: नैनो टेक्नोलॉजी के जरिए एलपीजी सिलिंडर लीकेज होने की सूरत  में अलर्ट करने की डिवाइस का अविष्कार

डॉ. पवन कुमार दूबे
असिस्टेंट प्रोफेसर, सेंटर ऑफ जिनेटिक डिसऑर्डर,
इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बीएचयू, वाराणसी
पुरस्कार: युवा वैज्ञानिक सम्मान
उपलब्धि: स्टेम सेल में शोधकार्य, जिसकी मदद से चोटिल त्वचा को जल्द स्वस्थ किया जा सकता है।

डॉ. संध्या मिश्रा
डीएसटी, यंग साइंटिस्ट, डिपार्टमेंट ऑफ माइक्रोबॉयोलॉजी एंड प्लांट पैथोलॉजी, इंस्टीट्यूट ऑफ एग्री साइंस, बीएचयू, वाराणसी
पुरस्कार: युवा वैज्ञानिक सम्मान
उपलब्धि: फसलों में बीमारियों को दूर करने बायोपेस्टिसाइड्स पर शोधकार्य

डॉ. मो. युसूफ
डीएसटी, यंग साइंटिस्ट, प्लांट फिजियोलॉजी सेक्शन, डिपर्टमेंट ऑफ बॉटनी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़
पुरस्कार: युवा वैज्ञानिक सम्मान
उपलब्धि: जमीन में मौजूद प्रदूषित पदार्थों को प्राकृतिक पदार्थों से दूर कर पैदावार में इजाफे के लिये प्लांट हारमोन पर शोधकार्य

ऋतु वाष्र्णेय
डा. सुदामा प्रसाद बाल विद्या मंदिर कन्या इंटर कॉलेज, नियर कचेहरी, शाहजहांपुर
पुरस्कार: बाल वैज्ञानिक सम्मान
उपलब्धि: गणित का घरेलू संसार नामक मॉडल बनाया जिसके जरिए घरेलू सामान की मदद से बच्चों को आसानी से गणित की शिक्षा दी जा सकती है।

अभिषेक गुप्ता
राजकीय इंटर कॉलेज, देवरिया
पुरस्कार: बाल वैज्ञानिक सम्मान
उपलब्धि: ईको फ्रेंडली मकान का मॉडल बनाया, जिसकी मदद से बिना बिजली तमाम जरूरी उपकरणों को संचालित किया जा सके। रेन वॉटर को रीसाइकिल कर घरेलू उपयोग में लाया जा सके।  

यह भी हुए सम्मानित

बाल वैज्ञानिक सम्मान (पुरस्कार राशि 25 हजार रुपये)
-कृति शुक्ला, बीएनएसडी शिक्षा निकेतन बालिका विद्यालय, मेस्टन रोड, कानपुर
-तनु वाष्र्णेय, श्रीराम चंद्र अग्रवाल गल्र्स इंटर कॉलेज, हाथरस
-ऋतु वाष्र्णेय, डॉ. सुदामा प्रसाद बाल विद्या मंदिर कन्या इंटर कॉलेज, शाहजहांपुर
-जियाउर्रहमान, नेशनल इंटर कॉलेज, वाराणसी
-अभिषेक कुमार गुप्ता, राजकीय इंटर कॉलेज, देवरिया

विज्ञान शिक्षक सम्मान (पुरस्कार राशि 25 हजार रुपये)
-नरेश कुमार गिरि, पीजीटी (फिजिक्स), ग्राम कटकी, परीक्षित गढ़, मेरठ
-सरताज अली तियागी, पीजीटी (बॉटनी), अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़

नव अन्वेषक सम्मान (पुरस्कार राशि 25 हजार रुपये)
-जीतू शुक्ला, लखनऊ
-गंगा राम चौहान, गोरखपुर
-आशीष कुमार साहू, लखनऊ
-कृष्णपाल यादव, लखनऊ
-श्रीप्रकाश सिंह रघुवंशी, वाराणसी

वर्ष 2015-16
युवा वैज्ञानिक सम्मान (पुरस्कार राशि एक लाख रुपये)
-डॉ. सुरभि कीर्ति मिश्रा, डिपार्टमेंट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज, डीआरडीओ, नई दिल्ली
-डॉ. राजेश सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर, भूविज्ञान विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय
-डॉ. विशाल मिश्रा, असिस्टेंट प्रोफेसर, आइआइटी बीएचयू, वाराणसी
-डॉ. ओमप्रकाश सिंह, वैज्ञानिक, मेडिसिन विभाग, आइएमएस, बीएचयू, वाराणसी
-डॉ. राम औतार मौर्या, वैज्ञानिक, नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, जोरहट, असम

बाल वैज्ञानिक सम्मान (पुरस्कार राशि 25 हजार रुपये)
-संजू सैनी, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, गुलाबवाणी, मुरादाबाद
-करन शर्मा, विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर, प्रेम नगर, बुलंदशहर
-अमन कटियार, बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, कानपुर
-अच्युत तिवारी, बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, कानपुर
-कनिष्क साहू, राजकीय इंटर कॉलेज, इलाहाबाद

विज्ञान शिक्षक सम्मान (पुरस्कार राशि 25 हजार रुपये)
-जयंत कुमार गुप्ता, गणेश इंटर कॉलेज, कासगंज
-आशुतोष सिंह, टीपी इंटर कॉलेज, कुंडा, प्रतापगढ़
-वसीम अहमद, महगांव इंटर कॉलेज, कौशांबी
-प्रदीप नारायण मिश्रा, पीबीआर इंटर कॉलेज, गौसगंज, हरदोई
-डॉ. वीरेंद्र प्रताप सिंह, केएल जैन इंटर कॉलेज, सासनी, हाथरस

नव अन्वेषक सम्मान (पुरस्कार राशि 25 हजार रुपये)
-आज्ञाराम वर्मा, बस्ती
-कुलसूम रिजवी, लखनऊ
-विवेक कुमार पटेल, कौशांबी

रिश्वत केस : डायरेक्टर आलोक पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, जानें सबड़े बड़ी जांच एजेंसी CBI में क्यों मचा महासंग्राम

यूपी में भी सीबीआई की रार का गहरा असर

National News inextlive from India News Desk