agra@inext.co.in

AGRA : थाना रामगढ़ के ग्राम कुतुकपुर चनौरा में चूड़ी की ठेल साइकिल से टकराने से बच्चों के बीच हुआ मामूली विवाद मंगलवार उग्र हो गया। जाटव एवं कुशवाह समाज के लोग आमने-सामने आ गए। हाथों में लाठी एवं डंडों को लेकर भीड़ जाटव समाज के बस्ती में हमलावर हो गई।

मौके पर पहुंचा भारी फोर्स

कई घरों में किवाड़ तोडऩे के साथ बुजुर्गों बच्चों को पीटा। करीब एक घंटे तक तांडव चला। सूचना पर एसपी सिटी, सीओ सिटी सहित कई थानों का फोर्स पहुंच गया। पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में ले लिया। सुरक्षा के लिहाज से गांव में फोर्स तैनात कर दिया है। चनौरा निवासी छोटेलाल जाटव का बेटा सोनू (22) चूड़ी की ठेल लेकर सोमवार शाम को घर की ओर आ रहा था। ठेल अजय पुत्र रामवीर कुशवाह की साइकिल से टकराने के कारण विवाद हो गया।

बाइक रोक कर की मारपीट

विवाद होने के बाद अजय पक्ष तथा छोटेलाल पक्ष में मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्षों के छह लोग घायल हुए थे। पुलिस ने दोनों पक्षों का मेडिकल कराने  के साथ तहरीर ले ली थी। छोटेलाल का आरोप है कि मंगलवार सुबह बेटे के साथ उपचार कराने के लिए जा रहे थे इस दौरान बाइक को रोककर मारपीट शुरू कर दी। विरोध किया तो भीड़ हमलावर हो गई।

घरों के दरवाजे तोड़े

आरोप है कि प्रधान के भाई के नेतृत्व में करीब 50 से 60 लोग लाठी, डंडों को लेकर घरों पर हमलावर हो गए। भीड़ ने फूलवती के मकान के किबाड़ तोड़ दिए। भीड़ अंदर प्रवेश कर गई। मकान में पुत्रबधू निशा व चंद्रकांता कमरों में बंद हो गई। गाड़ी को तोड़ दिया। छोटेलाल के घर हमला किया। अमर सिंह पुत्र ख्यालीराम के घर के दरवाजा तोड़कर भीड़ छत पर पहुंच गई। बुजुर्ग 64 वर्षीय अमर सिंह को लाठी-डंडों से पीटा। उनके चेहरे पर गंभीर चोट आई। बहू रजनी एवं गुड्डी देवी कमरों में बंद हो गई। दो पौत्री ने जान बचाने को खुद को बक्शे में बंद कर लिया। महिलाओं का आरोप है कि बुजुर्ग को नहीं पीटने के लिए हाथपैर जोड़ते रहे लेकिन किसी को नहीं बख्शा। ज्ञान सिंह, जाहर सिंह एवं मुन्नेश के मकानों के दरवाजों को तोडऩे के साथ मारपीट की गई। दूसरे पक्ष के रामवीर, मुकेश व वंदना कुशवाह के घरों पर पथराव किया। मार्गश्री के हाथ में पत्थर लगने से चोट लग गई। एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह, सीओ सिटी संजय वर्मा, एसओ थाना रामगढ़ कुलदीप सिंह, उत्तर रवींद्र दुवे, नगला सिंघी प्रदीप चतुर्वेदी, रसूलपुर तेजबहादुर चंदेल सहित काफी फोर्स पहुंच गया। पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में ले लिया है। तनाव को ध्यान में रखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है।

Crime News inextlive from Crime News Desk