- जिला अस्पताल में प्रतिदिन हो रही 160 मरीजों की जांच

- बुखार के कारण अस्पतालों में मरीजों की कतार

Meerut । जिला अस्पताल में बुखार से पीडि़त लोगों की भीड़ लगी हुई है। डेंगू के भय के चलते सामान्य बुखार में भी डेंगू की जांच करा रहे हैं। जिला अस्पताल में प्रतिदिन 160 मरीजों की डेंगू की जांच हो रही है।

सता रहा डेंगू का डर

अब तक शहर में 17 मरीजों को डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। जबकि चिकिनगुनिया के 5 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। जिसके कारण लोगों को हल्का सा बुखार होते ही डेंगू का डर सता रहा है। इसीलिए बुखार होते ही वह डेंगू की जांच करा रहे हैं।

प्लेटलेट्स हो रही हैं कम

प्लेटलेट्स कम होने पर भी लोग डेंगू का खतरा मान रहे हैं। डॉ। की माने तो सामान्य बुखार में भी व्यक्ति को प्लेटलेट्स कम हो जाती हैं।

रोजाना 160 जांच

जिला अस्पताल में इस समय 160 मरीजों की रोज जांच हो रही है। जबकि सामान्य दिनों में यह संख्या केवल 10 से बीस के करीब होती है। कोई दिन ऐसा भी होता है जब एक भी मरीज जांच का नहीं आता है।

===

लोगों को सामान्य बुखार में भी डेंगू का डर सता रहा है। इसीलिए सबसे पहले वह आकर मरीज डेंगू की जांच के लिए खुद डॉक्टर से कह रहे हैं। सामान्य बुखार के ज्यादा मरीज आ रहे है।

-डॉ। योगेश सारस्वत जिला मलेरिया अधिकारी