CHAKRADHARPUR: चक्रधरपुर रेल मंडल के बामरा व धरूवाडीह और धरूवाडीह व बागडेही स्टेशनों के बीच रेलवे ने साढे छह घंटे का ट्रैफिक कम पॉवर ब्लॉक लेकर लिमिट हाइट सबवे बनाने का कार्य किया. ट्रेफिक कम पॉवर ब्लॉक गुरुवार की सुबह 0--8:00 बजे लेकर दोपहर 02:30 बजे तक था. तय समय में रेलवे ने लिमिट हाइट सबवे (एलएचएस)का निर्माण कर ट्रेनों को परिचालन प्रारंभ कर दिया. ब्लॉक के कारण रेलवे ने ट्रेन नंबर 18477 पुरी हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस का परिचालन टाटानगर से झारसुगुडा स्टेशनों के बीच रद्द कर दिया. साथ ही रेलवे ने ट्रेन नंबर 58111 टाटा इतवारी पैसेंजर का परिचालन टाटानगर से राउरकेला के बीच रद्द किया था. वहीं ब्लॉक के कारण एक्सप्रेस ट्रेनों को डेढ से ढाई घंटे रिशिड्यिूल कर चलाया और एक एक्सप्रेस ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाया. उत्कल एक्सप्रेस के रद्द होने और ट्रेनों के लेट से आने के कारण यात्रियों को परेशानी का समाना करना पड़ा.

ये ट्रेनें हुईं रीशिड्यूल

ट्रेन नंबर 22511 कर्मभूमी एक्सप्रेस अपने निरधारित समय 02:50 बजे की जगह 7 घंटे लेट से रात 10 बजे चक्रधरपुर पहुंची थी.

ट्रेन नंबर 13288 राजेन्द्रनगर दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस अपने निरधारित समय से तीन घंटे लेट दोपहर 12 बजे चक्रधरपुर पहुंची थी. ब्लॉक के कारण चक्रधरपुर स्टेशन में साउथ बिहार एक्सप्रेस को 01:20 मिनट तक रोक कर रखा गया.

ट्रेन नंबर 12872 टिटलागढ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस अपने निरधारित समय से साढे सात घंटे रात 08:30 बजे चक्रधरपुर पहुंची थी.

ट्रेन नंबर 13287 दुर्ग राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस अपने निरधारित समय से पांच घंटे लेट से रात 10:30 बजे चक्रधरपुर पहुंची थी.

ट्रेन नंबर 12871 हावड़ा टिटलागढ़ एक्सप्रेस अपने निरधारित समय से 3 घंटे लेट से दोपहर 02:43 बजे चक्रधरपुर पहुंची. ब्लॉक के कारण चक्रधरपुर स्टेशन में इस्पात को दोपहर 3 बजे तक रोक कर रखा गया था.

देर से पहुंचीं ये ट्रेनें

ट्रेन नंबर 22829 भुज शालिमार एक्सप्रेस 5 घंटे , ट्रेन नंबर 18029 कुर्ला शालिमार एक्सप्रेस 4 घंटे, ट्रेन नंबर 18190 एलेप्पी टाटा एक्सप्रेस 2 घंटे, ट्रेन नंबर 12834 हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस 5 घ्ाटे, ट्रेन नंबर 12859 सीएसटीएम हावड़ा एक्सप्रेस 4 घंटे 30 मिनट और ट्रेन नंबर 12833 अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस 4 घंटे 30 मिनट लेट से चक्रधरपुर पहुंची थी.

टिकट कैंसिल करवाया

रेलवे ने ट्रेन नंबर 18477 अप पुरी हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस ट्रेनों को डायर्वट रूट कटक, अंगुल, झारसुगुड़ा, बिलासपुर स्टेशन होते हुए हरिद्वार के लिए रवाना किया. इस वजह से रेलवे ने उत्कल एक्सप्रेस को टाटानगर से झारसुगुडा स्टेशनों के बीच रद्द कर दिया. उत्कल एक्सप्रेस के रद्द होने से दर्जनों यात्रियों ने अपना आरक्षण टिकट कैसल करवाया और रेलवे ने टिकट के पूरे पैसे वापस किए.