-डीएलडब्ल्यू में सामग्री ट्रैकिंग, बिल पेमेंट आदि के लिए पांच एप लांच

VARANASI

डीएलडब्ल्यू में बुधवार को कर्मचारियों से लेकर कंज्यूमर तक के लिए पांच मोबाइल एप लांच किए गए। कैंपस में आयोजित समारोह में जीएम रश्मि गोयल द्वारा डीएलडब्ल्यू कर्मियों, विक्रेताओं एवं बाहरी उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए पांच एप लांच किए गए। पहला सामग्री ट्रैकिंग एप है। दूसरा बिल भुगतान जानकारी है। तीसरा बाहरी उपभोक्ताओं की बिजली बिल जानकारी है। डीएलडब्ल्यू द्वारा प्रदान की गई बिजली के कुछ गैर-रेलवे उपभोक्ता मौजूद हैं, जिन्हें मासिक बिजली बिलों का भुगतान करना आवश्यक है। इस एप का उपयोग किसी विशेष महीने के लिए उनके बिजली बिल और उस बिल के लिए निर्धारित भुगतान की अंतिम तिथि के बारे में जानने के लिए किया जा सकता है। चौथा वेतन, भविष्य निधि शेष और अवकाश शेष एप है। पांचवां डीएलडब्ल्यू विक्रेता पंजीकरण सूचना एप है। इसके पहले जनवरी 2017 में डीरेका ने अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली मोबाइल एप की शुरूआत की थी। इसके अलावा डीरेका के वर्तमान व सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों की सुविधा के लिए अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली मोबाइल एप से चिकित्सकों की स्थिति, पंजीकरण, लैब जांच की रिपोर्ट, टोकन की स्थिति आदि जानकारियां मिलती हैं। इसका लाभ वर्तमान व सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों को मिल रहा है। उपरोक्त सभी एप को किसी भी स्मार्ट मोबाइल से प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सुनीता शर्मा, प्रमुख वित्त सलाहकार जेएन पाण्डेय, प्रमुख मुख्य इंजीनियर अशोक कुमार, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ। पीताम्बर प्रसाद आदि मौजूद रहे।