डीएम ने मेला को देखते हुए 15 स्कूलों को दिसंबर से खाली रखने का दिया निर्देश

अब बोर्ड ने परीक्षा केन्द्रों के लिए नए स्कूलों को चयनित करने की शुरू की कवायद

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: त्रिवेणी संगम तट पर लगने वाले कुंभ मेला का असर प्रयागराज में यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों पर भी पड़ने लगा है। बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में केन्द्रों को लेकर बनायी गई संभावित सूची में करीब 15 स्कूल बदलने पड़ेंगे। डीएम की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि शहर के 15 स्कूलों को कुंभ मेला को देखते हुए अधिग्रहित किया जाना है। इसके लिए दिसंबर माह से स्कूलों को खाली रखा जाना है। ताकि कुंभ मेला के दौरान किसी भी आवश्यकता के समय इनका उपयोग किया जा सके। अब इसे देखते हुए बोर्ड नए स्कूलों को केंद्र बनाने की कवायद में जुट गया है, ताकि स्कूलों को खाली रखा जा सके।

बदलने होंगे कई परीक्षा केन्द्र

डीएम की ओर से जारी निर्देश के बाद अब प्रयागराज में कई स्कूलों के स्टूडेंट्स के लिए नए परीक्षा केन्द्र बनाने पड़ेंगे। 15 स्कूल खाली रखने के निर्देश के अन्तर्गत केएन काटजू, राधा रमण इंटर कालेज, सीएवी इंटर कालेज, केपी इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज, भारत स्काउट इंटर कालेज, क्रास्थवेट ग‌र्ल्स इंटर कालेज समेत कुल 15 स्कूल शामिल किए गए हैं। ऐसे में इन स्कूलों के केन्द्र निरस्त कर नए स्कूलों को केन्द्र बनाने की तैयारी शुरू हो गई है।