-डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह ने सभी से मांगा स्पष्टीकरण

- काम चल रहा है कि जवाब देने पर भी नाराजगी

BAREILLY: कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में कई विभाग के अधिकारी ही नहीं पहुंचे। इनमें 3 अधिकारी नगर निगम के हैं। डीएम ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी को नोटिस जारी किया है। मीटिंग में एक्सईएन आवास विकास, अपर नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी नगर निगम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी और जिला कृषि अधिकारी के मीटिंग में उपस्थित न होने पर स्पष्टीकरण मांगा है। डीएम ने इस पर भी नाराजगी दिखाई कि अधिकारी जवाब देते हैं कि काम चल रहा है। उन्होंने कहा रिपोर्ट तथ्यात्मक हो और काम धरातल पर दिखे। उन्होंने फरियादियों की समस्या का समय पर गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण के निर्देश दिए हैं और गर्मी को देखते हुए उनके लिए पीने के पानी की व्यवस्था के लिए भी कहा है।

फरियादियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था

डीएम ने जनता दर्शन, आईजीआरएस, सम्पूर्ण समाधान दिवस या फिर अन्य किसी स्तर से भी मिलने वाली शिकायत को गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने सड़कों का निर्माण मानसून से पहले करने के निर्देश दिए हैं। जापानी बुखार के लिए टीकाकरण पखवाड़ा चलाया जा रहा है। डीएम ने संबंधित विभागों को अपने कार्य को 16 अप्रैल तक पूरा करने के सख्त निर्देश दिए हैं। नहरों में पानी 12 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। डीएम ने रोस्टर के तहत नहरें चलाने के निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन, नाथ नगरी एयरपोर्ट, प्रधानमंत्री आवास योजना व अन्य योजनाओं की भी डीएम ने प्रगति के बारे में पूछा। मीटिंग में सीडीओ सत्येंद्र कुमार, डीएफओ भरत लाल, सीएमओ डॉ। विनीत कुमार, डीडीओ रामरक्ष पाल यादव व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।