-डीएम ने अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों को किया आगाह

-पांडेयपुर से आजमगढ़-लालपुर मार्ग तक चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं है। अतिक्रमण से लग रहे जाम को संज्ञान में लेकर सोमवार को डीएम सुरेंद्र सिंह खुद सड़क पर उतरे। साथ में एसएसपी आनंद कुलकर्णी व नगर निगम के अधिकारियों को लेकर पांडेयपुर चौराहे से आजमगढ़-लालपुर मार्ग तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। सड़क के दोनों साइड कब्जा किए दुकानदारों का अतिक्रमण ढहाते हुए हिदायत दी कि यदि अब दुबारा अतिक्रमण हुआ तो चालान के साथ-साथ सात साल के लिए जेल की हवा भी काटनी पड़ सकती है। वहीं डीएम का तेवर भांप बहुत से दुकानदार खुद ही अपना अतिक्रमण हटाते रहे। आला अफसरों ने ताकीद की कि हर दिन सड़क की निगरानी की जाएगी। अभियान के दौरान सड़क पर कूड़ा फेंकने वालों पर भी जुर्माना लगाया गया।

वसूले एक लाख 40 हजार

अतिक्रमण के चलते जाम के लिए जिम्मेदार बन रहे दुकानदारों का चालान कर जुर्माना भी ठोंका गया। इस दौरान करीब 23 छोटे-बड़े दुकानदारों का चालान कर उनसे 1,40,500 रुपये जुर्माना वसूला गया। सड़क पर सब्जी बेचने वाले को पुलिस को सौंप दिया गया। इसके अलावा गंदगी फैलाने पर करीब एक दर्जन दुकानदारों का भी चालान कर उनसे लगभग एक लाख 25 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।