आधा दर्जन जगह देखी हकीकत

कोआर्डिनेशन कमेटी की रिक्वेस्ट पर डीएम ने बुधवार को सिटी की दो सड़कों के साथ ट्रांस वरुणा एरिया की कई रोड्स का इंस्पेक्शन किया। जितनी दूरी तरह काम पूरा था वहां या तो सड़क बनी ही नहीं थी वा फिर जो बनी थी, वह बेहद रद्दी ढंग से। यह देख डीएम वर्किंग एजेंसी पर भड़के। जिम्मेदार अफसरों को भी आड़े हाथ लिया। कहा कि जहां भी केबल या पाइप बिछाने का काम चल रहा है, वहां की सड़क हर हाल में 31 अप्रैल तक सड़क मरम्मत का काम पूरा हो जाना चाहिए।

लापरवाही पर होगा action

डीएम ने डेवलपमेंट वक्र्स के इंस्पेक्शन के लिए गठित 24 मेम्बर्स की कमेटी को आश्वस्त किया कि 1 जून तक जो भी एजेंसी काम पूरा नहीं करेगी, उसके खिलाफ डिपार्टमेंटल एक्शन के साथ एफआईआर कराई जाएगी। उन्होंने एडीएम सिटी को भी ऑर्डर दिया कि एक रोड को सिर्फ एक बार खोदने की परमिशन दी जाए ताकि पब्लिक को कम प्राब्लम फेस करनी पड़े। इस दौरान वाराणसी विकास समिति के अध्यक्ष आरके चौधरी, अपर नगर आयुक्त सच्चिदानंद सिंह, वीडीए सेक्रेटरी सर्वज्ञराम मिश्र व सिटी मजिस्टे्रट, पीडब्लूडी, जलकल, जल निगम के अफसर साथ रहे। काशी नटिनियादाई व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, अजय गुप्ता साथ रहे।

इन सड़कों तक पहुंच डीएम

मलदहिया, तेलियाबाग, मेंटल हास्पिटल रोड, सारंग तालाब चौराहा, पन्ना लाल पार्क, मीरापुर बसहीं, शिवपुर बाजार, गिलट बाजार, दौलतपुर, भक्तिनगर

इन सड़कों का भी वही हाल

सिगरा महमूरगंज रोड, महमूरगंज-तुलसीपुर रोड, वाराणसी सिटी स्टेशन से चौकाघाट तक जीटी रोड, शिवाजी नगर कालोनी, बादशाह बाग कालोनी, लंका रोड