चेन्नई (पीटीआई)। डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि (94) की अचानक से कल रात तबियत ज्यादा बिगड़ गई। इस दौरान उन्हें रात में करीब 1:30 बजे उपचार के लिए कावेरी अस्पताल के इंटेंसिव केयर यूनिट में में भर्ती कराया गया है। करुणानिधि के यूरिन इंफेक्शन के कारण आए बुखार का इलाज हो रहा है। उनका ब्लड प्रेश भी काफी लो हो गया था। हालांकि अब उसे मेडिकल मैनेजमेंट से स्थिर किया जा चुका है। कावेरी अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि एक्सपर्ट डॉक्टर की एक टीम उन्हें लगातार मॉनिटर कर रही है।उनकी हालत में सुधार है। करुणानिधि के बेटे व कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन और बड़े भाई एम के अलागिरी उनकी देखभाल में जुटे हैं।  

वहीं कावेरी अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई
वहीं अब तक अस्पताल में  दुराइमुरुगन, राज्यसभा सांसद कनिमोझी और पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा भी समेत कई वरिष्ठ द्रमुक नेता भी उनका हाल-चाल लेने पहुंच चुके हैं। अन्य नेताओं के आने का सिलसिला भी जारी है। ऐसे में कावेरी अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। करुणानिधि की स्थिति गंभीर होने की खबर मिलते ही अस्पताल के बाहर भी उनके शुभचिंतकों का हुजूम उमड़ा है। उनके समर्थक उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं। वह पल-पल पर करुणानिधि की हालत की जानकारी मांग रहे हैं। वहीं इसके पहले पूर्व तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के आवास पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी क्योंकि डीएमके के कार्यकर्ता वहां भी डेरा डालने लगे थे।

डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि लंबे समय से बीमार हैं
डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि को अस्पताल ले जाने से कुछ घंटे पहले स्टालिन ने कहा था कि पूर्व तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य में सुधार है। चिंता करने जैसी कोई बात नही है। बता दें डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। पिछले दो सालों से, डीएमके अध्यक्ष अस्वस्थ्य होने की वजह से कोई सार्वजनिक उपस्थिति नहीं कर रहे हैं। हालांकि वह अभी भी द्रविड़ पार्टी में शीर्ष पद पर हैं। वहीं बीते दिनों से उन्हें सांस लेने में तकलीफ है। इसके लिए ट्रेकोस्टोमी ट्यूब (सांस लेने के लिए लगाई गई नली) की मदद ली गई। उल्लेखनीय है कि हाल ही में पार्टी प्रमुख के रूप में करुणानिधि ने अपने कार्यकाल के 50 वें वर्ष में प्रवेश किया है।

कहानीकार और स्क्रिप्ट राइटर से तमिलनाडु के मुख्यमंत्री तक विवादों से भरा रहा करुणानिधि का सफर

करुणानिधि का इतना बड़ा कुनबा भी नहीं रोक पाया जयललिता की जीत!

 

National News inextlive from India News Desk