रेलवे स्टेशनों पर पार्किंग शुल्क 300 से 400 परसेंट बढ़ाने के विरोध में आए थे

टेम्पो टैक्सी यूनियन के बैनर तले चालकों व ओनर्स ने किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

ALLAHABADinext.co.in

ALLAHABAD: इलाहाबाद जंक्शन के सिविल लाइंस और सिटी साइड से टेम्पो और टैक्सी ड्राइवर जहां पिछले करीब 30 वर्षो से रेलवे को 180 से 300 रुपये पार्किंग चार्ज देकर गाड़ी चलाते आ रहे हैं। अब रेलवे ने जून से पार्किंग चार्ज अचानक 300 से 400 गुना बढ़ा दिया है। इसके विरोध में बुधवार को टेम्पो व टैक्सी ड्राइवरों ने डीआरएम ऑफिस के सामने हंगामा किया और धरने पर बैठ गए। इनके समर्थन में सांसद कौशाम्बी वीरेंद्र सोनकर भी धरने पर बैठ गए। इसके बाद डीआरएम ने आश्वासन देकर किसी तरह मामला शांत कराया।

तीन सौ की जगह पांच हजार

इलाहाबाद रेल मंडल के मुख्य स्टेशनों चुनार, मिर्जापुर, विंध्याचल, नैनी आदि के साथ अन्य स्टेशनों पर वाहन पार्किंग का चार्ज अचानक बढ़ाया गया है। रिक्शा का पार्किंग चार्ज 180 रुपये छमाही से बढ़ाकर एक हजार किया गया है। ऑटो रिक्शा का पार्किंग चार्ज 300 से 5000 रुपये कर दिया गया है।

पार्किंग चार्ज में वृद्धि से नाराज टेम्पो व रिक्शा चालकों ने सांसद वीरेंद्र सोनकर तक अपनी बात पहुंचाई। तब वे बुधवार को डीआरएम ऑफिस पहुंचे और धरने पर बैठ गए। इसकी जानकारी होते ही डीआरएम संजय कुमार पंकज वहां पहुंचे और सांसद को समझा-बुझा कर अंदर ले गए। सांसद ने कहा कि 300 से 400 प्रतिशत पार्किंग चार्ज बढ़ने से टैक्सी चालक भुखमरी के शिकार हो जाएंगे। टेम्पो टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष राजन शुक्ला ने भी पार्किंग चार्ज बढ़ाने का विरोध किया। अंत में मंडल वाणिज्य रेल प्रबंधक को ज्ञापन दिया गया।

ये रेट है बवाल का कारण

वाहन पुराना रेट नया रेट

रिक्शा 180 1,000

ऑटो रिक्शा 300 5,000

मोटर कार 300 10,000

बस 670 12,000

स्टेशन वैगन 500 5000

नोट: आटो रिक्शा का चार्ज ही ई रिक्शा और स्कूटर रिक्शा पर भी लागू होगा, इसी तरह कार का चार्ज ही टैक्सी पर लागू होगा।