सूरजकुंड स्थित राजकीय बाल गृह में शुरू हुआ पालना शिशु स्वागत केंद्र

Meerut। घंटी बजाओ, बच्चा बचाओ। जी हां, महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग द्वारा बाल संरक्षण योजना के तहत मेरठ के राजकीय बाल गृह में पालना शिशु स्वागत केंद्र का शुभारंभ हो गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव चंद्रमोहन श्रीवास्तव, एडीएम सिटी मुकेश चंद्र ने मंगलवार को पालना केंद्र का लोकार्पण किया।

सीएचसी-पीएचसी पर भी खुलेंगे केंद्र

प्रभारी डीपीओ ने बताया कि सरकार की योजना सभी सीएचसी और पीएचसी पर पालना शिशु स्वागत केंद्र की स्थापना करने की है। इसके अलावा चाइल्ड लाइन के कार्यालय के बाहर भी इस तरह के केंद्र स्थापित होंगे। जिससे किसी भी नवजात को सड़क पर न फेंका जाए बल्कि सुरक्षित आश्रय तक पहुंचाया जा सके। इस दौरान एसपी सिटी रणविजय सिंह, डॉ। विभा नागर, राजकीय बाल गृह के अधीक्षक अबरार मियां, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी श्रीती सगर आदि मौजूद रहे।