प्राचीन यूनान में सुकरात को महाज्ञानी माना जाता था। एक दिन उनकी जान-पहचान का एक व्यक्ति उनसे मिला और बोला, 'क्या आप जानते हैं, मैंने आपके एक दोस्त के बारे में क्या सुना?’ 'एक मिनट रुको,’ सुकरात ने कहा, 'तुम्हारे कुछ बताने से पहले मैं चाहता हूं कि तुम एक छोटा सा टेस्ट पास करो। इसे ट्रिपल फिल्टर टेस्ट कहते हैं।‘'ट्रिपल फिल्टर?’ 'हां, सही सुना तुमने।‘, सुकरात ने बोलना जारी रखा।

'इससे पहले कि तुम मेरे दोस्त के बारे कुछ बताओ, अच्छा होगा कि हम कुछ समय लें और जो तुम कहने जा रहे हो, उसे फिल्टर कर लें। इसीलिए मैं इसे ट्रिपल फिल्टर टेस्ट कहता हूं। पहला फिल्टर है सत्य। क्या तुम पूरी तरह आश्वस्त हो कि जो तुम कहने जा रहे हो वो सत्य है?’ 'नहीं’, व्यक्ति बोला, 'दरअसल मैंने यह किसी से सुना है और...’ 'ठीक है’, सुकरात ने कहा।

'तो तुम विश्वास के साथ नहीं कह सकते कि यह सत्य है या असत्य। चलो अब दूसरा फिल्टर ट्राई करते हैं, अच्छाई का फिल्टर। यहï बताओ कि जो बात तुम मेरे दोस्त के बारे में कहने जा रहे हो क्या वो कुछ अच्छा है?’ 'नहीं, बल्कि ये तो इसके उलट है।‘'तो’, सुकरात ने कहा, 'तुम मुझे कुछ बुरा बताने वाले हो, लेकिन तुम आश्वस्त नहीं हो कि वो सत्य है। कोई बात नहीं, तुम अभी भी टेस्ट पास कर सकते हो, क्योंकि अभी भी एक फिल्टर बचा हुआ है। उपयोगिता का फिल्टर।

मेरे दोस्त के बारे में जो तुम बताने वाले हो क्या वो मेरे लिए उपयोगी है?’ 'नहीं, कुछ खास नहीं।‘'अच्छा,’ सुकरात ने अपनी बात पूरी की, 'यदि जो तुम बताने वाले हो वो न सत्य है, न अच्छी और न ही उपयोगी, तो उसे सुनने का क्या लाभ?’ यह कहते हुए वो अपने काम में व्यस्त हो गए।

सार्थक परिणाम वाले कार्यों में ऊर्जा लगाएं

सुकरात के इन 3 बातों का रखेंगे ध्यान तो सार्थक परिणाम वाले कार्यों में लगेगी ऊर्जा

फ्रेंड्स, अक्सर हम खुद को ऐसे कामों में व्यस्त कर लेते हैं, जो न सत्य होता है, न अच्छा और न उपयोगी। इसके कारण हमारा समय और ऊर्जा बेवजह के विचारों में लग जाते हैं, जिसका कोई सार्थक परिणाम हासिल नहीं होता। बेहतर होगा कि हम अपना समय और ऊर्जा उन्हीं कामों में लगाएं, जो हमारे लिए तरक्की का रास्ता खोलें।

काम की बात

सुकरात के इन 3 बातों का रखेंगे ध्यान तो सार्थक परिणाम वाले कार्यों में लगेगी ऊर्जा

1. सुनी-सुनाई बातों पर भरोसा कर अपना समय और अपनी ऊर्जा उसके बारे में सोचने में व्यर्थ ना करें।

2. अपना समय और अपनी ऊर्जा सकारात्मक और रचनात्मक कार्यों में लगाएं, ताकि सफलता आपके करीब आ सके।

हर पेशेवर शख्स के लिए यह है महत्वपूर्ण टिप्स, नहीं जानते तो पड़ेगा पछताना

आपको भी है अपनी जिंदगी से कोई कंप्लेन तो पढ़ें यह कहानी, आंखें खोल देगी

 

 

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk