- जिला महिला अस्पताल में दो दिनों से नहीं हो रहे ऑपरेशन

- प्रसव के लिए आने वाले गंभीर मरीजों को मेडिकल कॉलेज कर रहे रेफर

GORAKHPUR:

जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल में मरीजों के ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं। जिला अस्पताल के ऑर्थो ओटी का संचालन कठिन हो गया है तो वहीं महिला अस्पताल के एनेस्थीसिया चिकित्सक के वीआईपी ड्यूटी के चलते सीजेरियन डिलिवरी नहीं कराई जा रही है। ऐसे में एक तरफ जहां मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ प्रसव के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं को मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है।

जिला अस्पताल और महिला अस्पताल के डॉक्टर्स की वीआईपी ड्यूटी मरीजों के लिए सांसत का सबब बन गई है। इधर उपचुनाव के चलते रोज किसी न किसी वीआईपी का जिले में आगमन होता रहा। इन वीआईपी के दौरे के मद्देनजर ऑर्थोपेडिक सर्जन की ड्यूटी लगी। तीन दिन पहले एक गंभीर मरीज की सर्जरी जरूरी होने पर एसआईसी डॉ। राज कुमार गुप्ता ने खुद ओटी की कमान संभाली। लेकिन प्रशासनिक कार्यो के चलते ऐसा लगातार करना संभव न था। इधर ऑर्थो ओटी में पेंडिंग ऑपरेशन की संख्या बढ़ती गई। दूसरी ओर महिला अस्पताल में एनेस्थीसिया डॉक्टर की वीआईपी ड्यूटी लगने के चलते दो दिन से सीजेरियन डिलिवरी नहीं हो पा रही है। महिला अस्पताल के एसआईसी डॉ। डीके सोनकर ने बताया कि एनेस्थीसिया चिकित्सक के बिना ऑपरेशन नहीं किए जा सकते। मतदान बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी।