फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट में सफल कैंडिडेट्स को बुलाया गया

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: रेलवे के ग्रुप डी के 4762 पदों पर भर्ती के लिए डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन 26 अप्रैल से शुरू होगा. बता दें कि रिटेन एग्जाम के बाद फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट पास करने वाले कैंडिडेट्स इसमें शामिल होंगे. वेरीफिकेशन के लिए कैंडीडेट्स को इलाहाबाद, कानपुर, झांसी और आगरा मंडल कार्यालय में बुलाया गया है.

आरआरसी इलाहाबाद में दिव्यांग कैंडिडेट्स के डाक्यूमेंट का वेरिफिकेशन होगा. उनका मेडिकल भी सेम डे होगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद कैंडिडेट्स को मेडिकल के लिए केंद्रीय चिकित्सालय इलाहाबाद, कानपुर, झांसी और आगरा भेजा जाएगा. जिसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार होगी और तैनाती दी जाएगी.

आरआरबी के रिटेन एग्जाम में सफल कैंडिडेट्स का फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट 26 मार्च से 8 अप्रैल तक हुआ.

8,144 कैंडिडेट्स टेस्ट में क्वालीफाई हुए थे.

4762 पदों के लिए आरआरसी ने 4950 अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट जांच के लिए बुलाया है.

पर-डे 120 कैंडिडेट्स के डाक्यूमेंट की जांच होगी.

इसके बाद उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा जायेगा

26 अप्रैल से फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट में सफल कैंडिडेट्स के डॉक्यूमेंट की जांच शुरू होगी. डॉक्यूमेंट जांच के बाद मेडिकल होगा. फिर मेरिट के आधार पर नियुक्ति होगी.

विवेक प्रकाश

चेयरमैन, आरआरसी इलाहाबाद