अमरीका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति

कानपुर। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज यानी कि 14 जून को पूरे 72 साल के हो गए हैं। डोनाल्ड ट्रंप का जन्म 14 जून, 1946 को न्यूयॉर्क सिटी के क्वींस में हुआ था। ट्रंप के पिता फ्रेड ट्रंप रियल एस्टेट का काम करते थे और उस कारोबार में उन्होंने काफी कामयाबी हासिल की थी। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप अब अमरीका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति बन गए हैं। दरअसल, 2016 में जब राष्ट्रपति चुनाव हुआ था, तब ट्रंप की उम्र 70 साल थी और इससे पहले कोई भी इतनी उम्र में राष्ट्रपति पद पर पहली बार चयनित नहीं हुआ था। इससे पहले अमरीका में सबसे ज्यादा उम्र में प्रेसिडेंट बनने वाले रोनाल्ड रीगन हैं। जब वे प्रेसिडेंट बने, उनकी उम्र 69 साल 349 दिन थी।

72 साल के हुए अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप,जानें कौन है सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति

गवर्नर नहीं रहे डोनाल्ड ट्रंप

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने 2016 में राष्ट्रपति चुनाव को जीतकर अमरीका में एक और अनोखा खिताब अपने नाम कर लिया। वे 60 सालों के इतिहास में पहले ऐसे राष्ट्रपति बने जो गवर्नर नहीं रहे और जिसका पहले कोई खास पॉलिटिकल ब्रैकग्राउंड भी नहीं रहा। इससे पहले 1953 में ड्विट आइजनहावर अमरीका के प्रेसिडेंट बने थे। वे सेकंड वर्ल्ड वॉर में सुप्रीम कमांडर रहे थे।

72 साल के हुए अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप,जानें कौन है सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति

ट्रंप के पास अरबों रुपए की संपत्ति

डोनाल्ड ट्रंप की तीन शादियां हो चुकी हैं। इवाना और मार्ला मेपलेस से उनका तलाक हो चुका है। अभी उनकी लाइफ पार्टनर मेलानिका हैं। ट्रंप से 2005 में उनकी शादी हुई थी। ट्रंप के तीन बेटे और दो बेटियां हैं, जो आए दिन किसी बातों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। बता दें कि डोनल्ड ट्रंप एक कामयाब अमरीकी कारोबारी हैं। उनके पास अरबों रुपये की संपत्ति है। न्यूयॉर्क के बेहद महंगे मैनहैटन इलाक़े में उनके पास अच्छी ख़ासी जायदाद है। अगर कहे कि एक रईस अमरीकी हैं तो गलत नहीं होगा।

72 साल के हुए अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप,जानें कौन है सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति'ट्रंप टावर' डोनाल्ड ट्रंप का दूसरा घर

1982 में डोनल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क में 'ट्रंप टॉवर' बनवाया। ये न्यूयॉर्क की मशहूर इमारतों में से एक है और इसकी कीमत अरबों में है। बता दें कि 'ट्रंप टावर' डोनाल्ड ट्रंप का दूसरा घर है। इसमें वह राष्ट्रपति बनने से पहले रहा करते थे, बाद में उन्हें सुरक्षा कारणों से 'व्हाइट हाउस' में शिफ्ट कर दिया गया।

72 साल के हुए अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप,जानें कौन है सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति

ट्रंप और किम को दोस्त बनाने में भारतीय मूल के इन दो मंत्रियों ने निभाई बड़ी भूमिका!

ट्रंप और किम की तरह खास थी उन्हें परोसे गए पकवानों की सूची

International News inextlive from World News Desk