ट्रंप की सुरक्षा को लेकर परेशान हैं ब्रिटेन

ब्रिटिश सुरक्षा बलों ने चेतावनी दी है कि द मॉल से बकिंघम पैलेस तक बग्घी की सवारी के लिए बहुत बड़ा सुरक्षा अभियान जरूरी होगा। जो हाल ही में हुई किसी राजकीय यात्रा से काफी बड़ा होगा। मेट्रोपोलिटन पुलिस ट्रंप की सुरक्षा में चुनौती का सामना कर रही है क्योंकि हजारों लोग अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा का विरोध कर सकते हैं। अखबार ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है अगर कोई रॉकेट संचालित ग्रेनेड या अत्यधिक शक्तिशाली गोलाबारूद से हमला कर दे तो ऐसी स्थिति में बग्घी को बचाया नहीं जा सकता। व्हाइट हाउस की इस मांग ने व्यवस्था को और जटिल बना दिया है।

द बीस्ट से चलते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति

अमेरिकी राष्ट्रपति को जिस वाहन में जाना है उसे द बीस्ट के नाम से जाना जाता है। वो खासतौर पर राष्ट्रपति की सुरक्षा को ध्यान में रख कर ही बनाया गया है। वह एक शानदार वाहन है। किसी हल्के रॉकेट ग्रेनेड जैसे बड़े हमले को रोकने के लिए द बीस्ट को डिजाइन किया गया है। अगर राष्ट्रपति उस वाहन में होंगे तो पूरी तरह सुरक्षित होंगे। यह बग्घी से तेज रफ्तार से भी चल सकता है। अगर वह स्वर्ण जड़ित बग्घी में चलेंगे जिसे कुछ घोड़े खींचेंगे तो खतरा अचानक से बढ़ जाएगा। व्हाइट हाउस ने लिखा है कि बग्घी की सवारी को ट्रंप के राजकीय दौरे में उनके कार्यक्रम का जरूरी हिस्सा मानता है।

International News inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk