ट्रंप का मीडिया हाउसों पर निशाना

ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान 'फेक न्यूज' शब्द का जमकर इस्तेमाल किया था। तब से वह पक्षपाती खबरों को लेकर कई मीडिया हाउसों पर निशाना साधते रहे हैं। ट्रंप ने बुधवार को ट्वीट के जरिये विजेताओं की घोषणा की। विजेताओं की सूची रिपब्लिकन नेशनल कमेटी की वेबसाइट पर भी जारी की गई है। सूची जारी होते ही यह वेबसाइट कुछ देर के लिए ठप हो गई। इसमें कहा गया है, '2017 का साल पक्षपाती, अनुचित समाचार कवरेज और झूठी खबरों से भरा रहा।' ट्रंप ने हालांकि एक अन्य ट्वीट में कहा कि कुछ बेहद भ्रष्ट और झूठी मीडिया कवरेज के बावजूद ऐसे कई पत्रकार हैं जिनका वह सम्मान करते हैं।

ट्रंप ने दिया न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स को सर्वश्रेष्‍ठ फेक न्‍यूज का अवार्ड,कहा झूठी मीडिया कवरेज वालों का भी करते हैं सम्‍मान

फर्जी खबरों और अफवाहों का ऐेसे एनकाउंटर करेगी यूपी पुलिस

ट्रंप ने दिया न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स को सर्वश्रेष्‍ठ फेक न्‍यूज का अवार्ड,कहा झूठी मीडिया कवरेज वालों का भी करते हैं सम्‍मान

न्यूयॉर्क टाइम्स

पुरस्कार विजेताओं की सूची में शीर्ष पर रहने वाले न्यूयॉर्क टाइम्स ने ट्रंप की ऐतिहासिक जीत वाले दिन एक खबर में दावा किया था कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था कभी संभल नहीं पाएगी।

ट्रंप ने दिया न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स को सर्वश्रेष्‍ठ फेक न्‍यूज का अवार्ड,कहा झूठी मीडिया कवरेज वालों का भी करते हैं सम्‍मान

मोगेंबो जिसे ढूंढ रहा था गायब करने वाली वो तकनीक चाइना वाले खोज लाए हैं! जानिए वायरल वीडियो का सच

एबीसी न्यूज

दूसरे स्थान के लिए चुने गए एबीसी न्यूज के पत्रकार ब्रॉयन रोस ने दावा किया था कि ट्रंप ने चुनाव के दौरान पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन को रूस से संपर्क करने का निर्देश दिया था।

ट्रंप ने दिया न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स को सर्वश्रेष्‍ठ फेक न्‍यूज का अवार्ड,कहा झूठी मीडिया कवरेज वालों का भी करते हैं सम्‍मान

अफवाहों के सैलाब से सावधान

सीएनएन

तीसरा स्थान पाने वाले सीएनएन की एक खबर के अनुसार, ट्रंप और उनके बेटे ने विकिलीक्स के दस्तावेजों को हैक करने का प्रयास किया था।

ट्रंप ने दिया न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स को सर्वश्रेष्‍ठ फेक न्‍यूज का अवार्ड,कहा झूठी मीडिया कवरेज वालों का भी करते हैं सम्‍मान

क्या होता है उनका, जो फेक न्यूज पोस्ट करते हैं

टाइम पत्रिका

टाइम पत्रिका को झूठी खबर दिखाने के लिए चौथी पायदान पर रखा गया है। टाइम ने खबर छापी थी कि ट्रंप ने ओवल आफिस से मार्टिन लूथर किंग जूनियर की मूर्ति हटवा दी है।

ट्रंप ने दिया न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स को सर्वश्रेष्‍ठ फेक न्‍यूज का अवार्ड,कहा झूठी मीडिया कवरेज वालों का भी करते हैं सम्‍मान

'फेक न्यूज़ से लड़ना है तो रियल न्यूज़ को वायरल बनाना होगा'

वाशिंगटन पोस्ट

आखिर स्थान पर चुने गए वाशिंगटन पोस्ट ने झूठी खबर दी थी कि राष्ट्रपति की पेंसकोला रैली में भीड़ नहीं थी।

ट्रंप ने दिया न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स को सर्वश्रेष्‍ठ फेक न्‍यूज का अवार्ड,कहा झूठी मीडिया कवरेज वालों का भी करते हैं सम्‍मान

क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर नहीं लगेगा दो बार GST, फेक न्यूज का सच आया सामने

International News inextlive from World News Desk