वाशिंगटन (पीटीआई)। चेतावनी के बाद ईरान के प्रति अमेरिका का नरम रूख देखने को मिला है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ईरान के साथ परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका 'वास्तविक समझौता' करने के लिए तैयार है। विदेश में युद्ध लड़ने वाले अमेरिका के रिटायर फौजियों के एक कार्यक्रम में ट्रंप ने कहा, 'हम ईरान के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं। हम देखेंगे कि इसका आगे चलकर नतीजा क्या होता है? लेकिन हम फिलहाल एक वास्तविक समझौता करना चाहते हैं, यह पिछली सरकार में हुए समझौते की तरह असफल नहीं होगा।' बता दें कि ट्रंप पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के शासन के दौरान 2015 में हुए ईरान परमाणु समझौते को अब तक का सबसे खराब समझौता बताते हैं।

रविवार को ट्रंप ने चेताया था
बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को एक ट्वीट के जरिये ईरान को चेताते हुए कहा था कि अगर ईरान अमेरिका को दोबारा धमकी देता है तो उसको यह बहुत भारी पड़ सकता है। ट्रंप का यह ट्वीट उस जवाबी बयान के रूप में आया था, जिसमें ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा था कि तेहरान खुद पहले युद्ध के लिए आगे नहीं बढ़ेगा लेकिन अगर अमेरिका ऐसा कुछ करने की सोचता है तो वह पीछे भी नहीं हटेगा। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि हमारे दुश्मनों को यह समझ लेना चाहिए कि हमारे साथ शांति बनाए रखना जितना फायदेमंद है, युद्ध करना उतना ही खतरनाक होगा।

दोनों देशों के बीच तनातनी
परमाणु समझौते से अमेरिका के बाहर आने के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनातनी बढ़ गई है। अमेरिका अब ईरान पर नई शर्तो के साथ परमाणु समझौता करने का दवाब डाल रहा है लेकिन ईरान इसके लिए तैयार नहीं है। दरअसल, ईरान, जर्मनी और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थाई सदस्यों - ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, रूस और अमेरिका के बीच जुलाई 2015 में जेसीपीओए समझौता हुआ था। इस समझौते के तहत ईरान आर्थिक मदद और खुद पर लगे अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों को हटाने की एवज में अपने परमाणु हथियार कार्यक्रमों को रोकने पर सहमत हुआ था लेकिन मई में अमेरिका ने इस समझौते को एकतरफा बताते हुए अपने आप को इस प्रोग्राम से अलग कर लिया था।


ईरान को ट्रंप की चेतावनी, कहा अगर दोबारा अमेरिका को दी धमकी तो...

ईरान का दावा, उनके राष्ट्रपति के साथ बैठक के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने आठ बार किया अनुरोध

International News inextlive from World News Desk