वाशिंगटन (पीटीआई)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि टैरिफ किंग भारत चाहता है व्यापारिक समझौते को लेकर अमेरिका के साथ तुरंत बातचीत शुरू की जाए। दरअसल, राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी बाइक कंपनी हार्ले डेविडसन का उदाहरण देते हुए कहा कि कंपनी पर भारत में जरूरत से ज्यादा आयात शुल्क लगाए जाने को लेकर जब उन्होंने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी से बात की तो उनका कहना था कि इस सिलसिले में पहले किसी अमेरिकी अधिकारी ने बात नहीं की। इसके साथ ट्रंप ने कहा कि मोदी ने अमेरिकी उत्पादों पर लगाए जाने वाले आयात शुल्क की दर को कम करने का वादा किया है।

अमेरिका के साथ व्यापर पर बातचीत

ट्रंप से मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'जब हम हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल और अन्य चीजों को भारत भेजते हैं, तो वे हमसे अधिक शुल्क वसूलते हैं। मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस बारे में बात की है और वह शुल्क को काफी कम करने जा रहे हैं।' ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बहुत ही महान है। उन्होंने कहा, 'मोदी का कहना था कि किसी भी अमेरिकी व्यक्ति ने भारतीयों से कभी भी इस बारे में बात नहीं की, अमेरिका जितना चाहेगा हम उत्पादों पर उतना ही शुल्क लेंगे।' ट्रंप ने आगे यह कहा कि भारत अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करना चाहता था और इस बारे में अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटथाइज़र द्वारा बातचीत की जा रही है।

अमेरिका को खुश करना चाहता है भारत
इसके बाद ट्रंप ने यह भी कहा कि जब अमेरिकी अधिकारियों ने भारतीयों से पूछा कि वे अमेरिका के साथ व्यापार समझौता क्यों करना चाहते हैं, तो भारतीय अधिकारियों ने उन्हें बताया कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति को खुश रखना चाहते हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में राष्ट्रपति ट्रंप ने करीब दो बार यह आरोप लगाया है कि भारत में अमेरिकी उत्पादों पर जरूरत से ज्यादा आयात शुल्क है। इस पर उन्होंने चेतावनी दी थी कि अमेरिका भी भारत से आयात होने वाली चीजों पर अधिक आयात शुल्क लगाएगा। हालांकि, ट्रंप के बयानों पर भारत की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

अमेरिका में ट्रंप और जापानी पीएम आबे ने कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त बनाने पर की चर्चा

अमेरिका : नाव दुर्घटना में मारे गए 17 लोगों में से 9 थे एक ही परिवार से

 

International News inextlive from World News Desk