Meerut। रोडवेज बस में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए परिवहन विभाग ने रोडवेज बस चालक का मोबाइल पर बात करना प्रतिबंधित कर दिया है। नए आदेश के अनुसार अब यदि चालक बस चलाते हुए मोबाइल रखे हुए या इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया तो नौकरी से हटा दिया जाएगा।

 

परिचालक के पास रखें मोबाइल

अक्सर, चालक के मोबाइल पर बात करने के दौरान सड़क हादसा हो जाता है। इस लापरवाही को रोकने के लिए परिवहन विभाग ने सख्त कदम उठाकर यह आदेश जारी किया है। नए नियम के मुताबिक बस चलाने से पहले चालक को अपना मोबाइल परिचालक के पास रखना होगा, उसके बाद ही वह बस को ड्राइव करेगा।

 

जा सकती है नौकरी

सफर के दौरान यदि चालक का कोई जरुरी फोन आता है तो परिचालक ही फोन को अटेंडकर बस रोकने के बाद ही बात कराएगा, लेकिन यदि चलती बस में चालक मोबाइल का प्रयोग करते हुए या रखे हुए पकड़ा गया तो उसकी नौकरी जा सकती है। एआरएम परवेज बशीर ने बताया कि चालक सावधानी से बस चलाए और सुरक्षित सफर पूरा कर सके, इसके लिए मुख्यालय स्तर पर यह आदेश जारी हुआ है।