- हिमाचल से दून लाकर करता था चरस तस्करी

- एसटीएफ की टीम ने प्रिंस चौक के पास से दबोचा

देहरादून, हिमाचल से दून में चरस तस्करी के आरोपी को एसटीएफ की टीम ने बुधवार को प्रिंस चौक से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 1.25 किलो चरस बरामद हुई है। एसटीएफ के अनुसार वह पहले भी कई बार दून में चरस पहुंचा चुका है।

कई बार पहुंचाई चरस

स्पेशल टास्क फोर्स को चरस तस्करी को लेकर इन्फॉर्मर से इनपुट मिले थे। प्रिंस चौक इलाके में चेकिंग के दौरान एसटीएफ ने सवा किलो चरस के साथ प्रेम चौहान निवासी शिमला को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह हिमाचल प्रदेश से चरस लाकर दून में बेचता था। पहले भी कई बार वह हिमाचल से चरस की खेप दून पहुंचा चुका है। एसएसपी एसटीएफ रिधिम अग्रवाल ने बताया कि आरोपी को उसके गांव के ही कुछ लोगों ने चरस के धंधे में उतारा। इसके बाद वह लगातार दून में चरस बेचने आता रहा। बताया कि आरोपी से जानकारी जुटाई जा रही है कि वह दून में कहां-कहां चरस सप्लाई करता था और यहां उसका कनेक्शन किसके साथ जुड़ा है।