- पकड़ी गई चरस की कीमत दो लाख

- पहले भी जा चुका आरोपी जेल

देहरादून, सहसपुर के खुशहालपुर प्राइमरी स्कूल के पास से एक युवक को पुलिस ने 2 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ी गई चरस की कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

देर रात चेकिंग के दौरान दबोचा

थाना सहसपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक देर रात खुशहालपुर में नशे के खिलाफ अभियान के तहत चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चरस लेकर इलाके से गुजर रहा है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से 2 किलो चरस बरामद की। थाना लाकर पूछताछ की गई तो युवक ने अपना नाम इम्तियाज पुत्र मुमताज बताया, नशा तस्करी करने की वजह पूछी तो उसने बताया कि वह बेरोजगार है और पैसे के लिए सहारनपुर से चरस लाकर दून में बेचने का धंधा करता है। वही पुलिस ने जब युवक का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो मारपीट व जुए के मामलों में वह पहले भी जेल की हवा खा चुका था।