कम खर्च में विदेशों के लिए हवाई सफर करने का मन बना रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. दरअसल इंटरनेशनल लो कॉस्ट एयरलाइंस के बीच आने वाले दिनों में जबर्दस्त प्राइसवॉर छिडऩे वाला है और इसकी पहल की है इंडिया की लो कॉस्ट एयरलाइन इंडिगो ने. जी हां इंडिगो सितंबर में अपनी इंटरनेशनल फ्लाइट्स की शुरुआत करने जा रही है.

dubai & bangkok @ 5000

यह कंपनी दुबई, सिंगापुर और बैंकॉक के लिए डायरेक्ट फ्लाइट्स शुरू करेगी और ज्यादा से ज्यादा पैसेंजर्स को लुभाने के लिए इन फ्लाइट्स के लिए प्रमोशनल रिटर्न फेयर 9,999 रुपए रखा गया है. इस हिसाब से एक तरफ का किराया मात्र 5000 रुपए बैठता है.

पूरे करेगी 5 साल

dubai & bangkok @ 5000

रूल्स के मुताबिक उन्हीं एयरलाइन कंपनियों को इंटरनेशनल रुट्स पर उड़ान भरने की परमीशन दी जाती है, जिनके ऑपरेशन को पांच साल हो गए हैं. इस लिहाज से अगस्त 2011 में इंडिगो इस शर्त को पूरा कर रही है. इंडियन एयरलाइन कंपनियों की बात की जाए तो फिलहाल पब्लिक सेक्टर की एयर इंडिया के अलावा प्राइवेट सेक्टर की जेट एयरवेज, किंगफिशर एयरलाइंस और स्पाइस जेट ही इंटरनेशनल फ्लाइट्स ऑपरेट कर रही हैं.

Passengers की बल्ले-बल्ले

dubai & bangkok @ 5000

एविएशन सेक्टर के जानकारों का कहना है कि इंडिगो की तरफ से की गई इस पेशकश के बाद सस्ती इंटरनेशनल फ्लाइट्स ऑपरेट करने वाली कंपनियां खासकर फ्लाई दुबई, टाइगर एयरलाइंस और एयर एशिया के बीच जोरदार प्राइसवॉर छिडऩा तय है. इसका भरपूर फायदा पैसेंजर्स को मिलने वाला है.

Business News inextlive from Business News Desk