41 हजार प्रति किलो के भाव पर बोली गई चांदी
नई दिल्ली (पीटीआई)। अंतरराष्ट्रीय बाजारों से सकारात्मक संकेतों और आभूषण विक्रेताओं की ओर से मांग बनी रहने से शनिवार को सोने में हल्की बढ़त दर्ज की गई। स्थानीय सराफा बाजार में सोना 15 रुपये बढ़कर 31 हजार 600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। बीते सत्र में भी इसमें 15 रुपये की तेजी आई थी। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के समर्थन से चांदी भी 250 रुपये बढ़कर 41 हजार प्रति किलो के भाव पर बोली गई। डॉलर कमजोर होने से निवेशकों ने कीमती धातुओं का रुख किया है। इससे सोने में तेजी आई है।

सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1268.90 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ
सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.16 फीसद बढ़कर 1268.90 डॉलर प्रति औंस (28.35 ग्राम) पर बंद हुआ। चांदी 0.89 फीसद बढ़कर 16.43 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई। इसका असर घरेलू बाजार पर भी दिखा। दिल्ली में सोना आभूषण का भाव 15 रुपये बढ़कर 31 हजार 450 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24 हजार 800 रुपये के स्तर पर जस की तस बनी रही। साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी 200 रुपये मजबूत होकर 39 हजार 795 रुपये प्रति किलो पर बोली गई। चांदी सिक्का 76000-77000 रुपये प्रति सैकड़ा पर यथावत रहा। 

पर्यावरण दिवस पर कंगना का मैसेज, प्लास्टिक को बोलो 'NO'

#BeatPlasticPollution आप भी दूर कर सकते हैं प्लास्टिक पॉल्यूशन, बस करना होगा ये आसान काम

Business News inextlive from Business News Desk