दक्षिणी ध्रुव से आने वाली हवाएं ऑस्ट्रेलिया के शहरों में बरपाएंगी कहर

कानपुर। इस वक्त जहां पूरा विश्व गर्मी के मौसम का सामना कर रहा है, वहीं ऑस्ट्रेलिया के दक्षिणी पूर्वी इलाकों में भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट जारी हो चुका है। dailymail.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की सबसे ठंडी जगहों में से एक दक्षिणी ध्रुव यानि अंटार्कटिका से आने वाले बर्फीली हवाओं के चलते अगले 24 घंटों के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कई बड़े शहरों जैसे मेलबर्न, कैनबरा और सिडनी में एक रात में तापमान 10 डिग्री तक नीचे गिर जाएगा। इसका मतलब यह है कि आज रात से ही वहां का तापमान गिरना शुरु हो जाएगा। इस वजह से यहां पर लोग अपने गर्म कपड़े और रजाइयां निकालने में जुटे हुए हैं। ताकि वो कल पड़ने पर भीषण सर्दी का मुकाबला कर सकें। गुरुवार की सुबह जब लोग यहां उठेंगे तो उन्हें कंबल और रजाई से बाहर आने का मन ही नहीं करेगा, क्योंकि उस वक्त जबरदस्त शीतलहर के कारण बहुत ठंड होगी। स्थानीय मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कल का दिन ऑस्ट्रेलिया के कई शहरों में लोगों पर भारी पड़ने वाला है। ऑस्ट्रेलिया में गर्मी में सर्दी का एहसास कराने वाली इन हवाओं के पीछे सीधे तौर पर अंटार्कटिक विस्फोट ही मुख्य वजह है। बता दें कि जब साउथ पोल से बर्फीली हवाएं नॉर्थ की ओर बहने लगती हैं तो ऑस्ट्रेलिया से लेकर न्यूजीलैंड तक ऐसा ही हाल हेाता है।


1978 के बाद पहली बार गर्मी में होगा जबरदस्त सर्दी का एहसास

ऑस्ट्रेलिया के दक्षिणी पूर्वी तटीय इलाकों में इससे पहले भी साल 1978 में बेमौसम आई ऐसी ही सर्दी ने अपना कहर बरपाया था। abc.net.au वेबसाइट ने बताया कि इस बार 10मई के दिन एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के इन शहरों की वही हालत होने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक मेलबर्न में कल का दिन मई का सबसे ठंडा दिन दिन होगा और जबरदस्त ठंडी तेज हवाएं चलेंगी, जिसमें लोगों का घरों से बाहर निकलकर काम पर जाना मुश्किल हो जाएगा। इससे पहले साल 1978 में ऐसा हुआ था, जब दिन का तापमान 12 डिग्री से ऊपर नहीं जा पा रहा था। इस बार इन शहरों में तापमान 2 से 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की उम्मीद जताई जा रही है।

हम गर्मी से बेहाल हैं और ऑस्‍ट्रेलिया वाले स्‍वेटर,रजाई निकाल रहे हैं! शुरु हो रही है बेमौसम की भीषण ठंड


अप्रैल में सिडनी में टूटा था गर्मी का रिकॉर्ड
, 15 दिन बाद ही टूटेगा बेमौसम सर्दी का रिकॉर्ड

यह बात ऑस्ट्रेलिया समेत दुनिया को चौंकाने वाली है कि अभी करीब 15 दिन पहले ही सिडनी शहर में अप्रैल के सबसे गर्म दिन का रिकॉर्ड टूटा था। यानि उस वक्त इस शहर में जबरदस्त गर्मी से लोग परेशान थे। 15 दिन बीतते ही मौसम ने ऐसी पलटी मारी कि इन्हीं शहरों में लोग जोरदार सर्दी से बेहाल होने जा रहे हैं। वैसे आपको बता दें कि बेमौसम की यह भीषण ठंड यहां ज्यादा समय तक नहीं रहेगी, लेकिन तापमान को सामान्य होने में अभी एक हफ्ते से ज्यादा का समय लग सकता है

यह भी पढ़ें:

चीन की इस कंपनी में इंक्रीमेंट से पहले कर्मचारियों को सरेआम खाने पड़े थप्पड़, हम आप तो खुशनसीब ही कहलाएंगे!

प्यार हो तो ऐसा! यह कुत्ता रेलवे स्टेशन पर हर रोज 12 घंटे करता है अपने मालिक के लौटने का इंतजार

International News inextlive from World News Desk