491

बूथ बनाए गए स्कूलों में नहीं है रैंप यानी की व्यवस्था

186

मतदान केंद्र बनाए गए स्कूलों में लगे हैंडपम्प हैं खराब

40

विद्यालय ऐसे हैं, जहां के शौचालय जर्जर हैं, लेकिन वोटिंग केन्द्र बनाए जाने हैं

3874

बूथ प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूलों में बनाए जाने हैं

----------

बेसिक शिक्षा अधिकारी को बैठक में डीएम ने दिए तत्काल सुधार के निर्देश

जर्जर व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सम्बंधित विभागों को बीएसए ने लिखा पत्र

PRAYAGRAJ: मतदान केंद्र बनाए गए प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूलों में पानी से लेकर शौचालय तक की व्यवस्था डल है. दर्जनों विद्यालय ऐसे हैं जहां पर लगाए गए हैंडपम्प खराब हैं. सैकड़ों स्कूलों में रैंप यानी ढालनुमा सीढ़ी नहीं है. ऐसे में दिव्यांग वोटरों को केंद्र के अंदर तक पहुंचने में दिक्कत हो सकती है. पिछले दिनों बूथ पर व्यवस्था को लेकर हुई बैठक में सामने आई इन समस्याओं के निस्तारण के निर्देश बीएसए को दिए हैं. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सुधार की दिशा में काम शुरू करा दिया है.

दिव्यांग के लिए बनाएंगे रैंप

बेसिक शिक्षा विभाग के जिन स्कूलों को मतदान केंद्र के लिए चिन्हित किया गया है वहां पानी से लेकर शौचालय तक के इंतजाम को स्कैन किया गया. पाया गया कि करीब 196 बूथ ऐसे हैं जहां पर हैंडपम्प मरम्मत की जरूरत है. बीएसए ने हैंडपम्पों को रीबोर कराने के लिए जल निगम को लेटर भेजा है. इतना ही नहीं 491 बूथों पर रैंप नहीं है. इन सभी बूथों पर बीएसए ने रैंप निर्माण के आदेश दे दिए हैं. सूत्र यह भी बताते हैं कि बूथ बनाए गए करीब 40 विद्यालयों में शौचालय जर्जर हैं. शौचालयों की रिपेयरिंग के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला पंचायत राज विभाग को पत्र लिखा है. यह काम ग्राम पंचायतों द्वारा कराया जाना है. डीएम ने कहा है कि बेसिक के बूथ बनाए गए इन स्कूलों में निर्धारित कार्यो को तत्काल पूरा कर रिपोर्ट दी जाय.

बॉक्स

केसरिया रंग के स्कूल अब होंगे व्हाइट

-बेसिक के कई स्कूलों की पुताई कई माह पूर्व केसरिया कलर से कराई गई थी.

-मौलिक अधिकार पार्टी के कंचन यादव ने इस बात की शिकायत इलेक्शन कमीशन से की थी.

-शिकायत को देखते हुए ऐसे सभी स्कूलों की पुताई सफेद कलर से कराने के निर्देश हैं.

-यह काम खंड शिक्षा अधिकारियों को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सौंपी है

-कहा है कि सफेद रंग से पुताई कराते हुए अविलंब सभी खंड शिक्षा अधिकारी रिपोर्ट दें.

-रिपोर्ट आने के बाद इस काम को पूरा होने की सूचना शासन को भेजी जाएगी.

वर्जन

बूथ बनाए गए बेसिक के जिन स्कूलों में खामियां मिली हैं उसे दुरुस्त कराने के लिए डीएम स्तर से निर्देश बीएसए को दिए गए हैं. उन्होंने सुधार को लेकर प्रयास शुरू कर दिए हैं.

-विजय शंकर दुबे

उप जिला निर्वाचन अधिकारी