-वेडनसडे की रात 9:58 बजे आया भूकंप

-घर के बाहर निकल आए लोग

JAMSHEDPUR : वेडनेसडे को सिटी के लोगों के बीच उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब लोगों ने रात 9:भ्8 बजे अचानक से भूकंप के झटके महसूस किये। भूकंप के झटकों से चौंक कर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अभी तक भूकंप के चलते किसी भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं ि1मली है।

बंगाल की खाड़ी था सेंटर

मानगो, साकची और बिष्टुपुर इलाकों में भारी संख्या में लोगों को घरों से निकल कर रोड पर देखा गया। वेदर डिपार्टमेंट की रिपोर्ट से पता चला है कि कंट्री के कई एरियाज में भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं। अगर वेदर डिपार्टमेंट की रिपोर्ट की मानें तो भूकंप का मैग्नीट्यूड छह रहा। अर्थक्वेक बंगाल की खाड़ी से ओरिजिनेट हुआ। वेस्ट बंगाल के पास होने के जमशेदपुर में भूकंप की तीव्रता ज्यादा महसूस की गई।

शाम को सभी लोग खाना खाकर टीवी देख रहे थे कि अचानक से हलचल महसूस हुई। सभी लोग डर कर बाहर आ गये।

-मुख्तार, साकची