मैसेज से हलकान रहे शहरी, लेते रहे एक दूसरे का हालचाल

ALLAHABAD: भूकंप आया। इसे फील भी ज्यादातर लोगों ने नहीं किया लेकिन सोशल मीडिया से मैसेजेज के आदान-प्रदान ने इसे लेकर लोगों में डर जरूर भर दिया। दूसरे प्रांतों से फोन घनघनाने लगे और अचानक खोज-खबर पूछी जाने लगी तो लोग सन्नाटे में आ गए। इसका कोई इम्पैक्ट शहर में नहीं रहा। बस यह लोगों में अनजाना डर जरूर भर गया।

एक-दूसरे से पूछा, महसूस हुआ था क्या कुछ

भूकंप आया, कहां आया किसी को नहीं पता? वेडनसडे की देर शाम भूकंप के हल्ले से लोग हलकान रहे। लोग सबसे ज्यादा परेशान शाम के वक्त वाह्टएप ग्रुप पर थोक के भाव आने वाले मैसेजेस से हुए। जिनमें बताया गया कि भूकंप से इलाहाबाद की धरती डोल उठी है। यह हल्ला इतनी तेजी से मचा कि कई जगहों पर लोग घरों से बाहर निकल आए। लोग एक दूसरे से जानने में लगे रहे कि किसी को भूकंप का झटका लगा या नहीं। माल्स और अपार्टमेंट के लोगों को भी इसके बारे में कुछ पता नहीं था। अलग बात है कि पूछताछ शुरू हो गई तो लोग जरूर चर्चा में मशगूल हो गए। हालांकि, ज्यादातर लोगों ने इसकी पुष्टी नहीं की, तो सभी अपने अपने घरों के अंदर चले गए। इस दौरान लोगों के मोबाइल पर दूसरे शहरों से उनके परिचित भी हालचाल लेते रहे।