-इलाहाबाद यूनिवर्सिटी कैंपस में जमकर हुई नारेबाजी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: हॉस्टल वॉशआउट के लिए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाले अंत:वासियों को शनिवार तक का समय दिए जाने के विरोध में शुक्रवार को छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में सुबह से ही छात्रों का हुजूम छात्रसंघ भवन पर जुटने लगा. यूनियन हॉल पर एकत्र होने के बाद स्टूडेंट्स नारेबाजी करते हुए डीएसडब्लू ऑफिस तक यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पहुंचे. यहां स्टूडेंट्स का नेतृत्व उदय प्रकाश यादव, शिवम सिंह, सौरभ सिंह, सत्यम सिंह और नेहा यादव कर रहे थे. इस दौरान छात्रों के समूह ने हॉस्टल वॉशआउट किए जाने के निर्णय के खिलाफ विरोध जताया. पुलिस की मौजूदगी में यूनिवर्सिटी प्रशासन के अधिकारियों ने नियमों का हवाला देते हुए किसी प्रकार छात्रों को शांत कराया.

कैंडिल मार्च निकालकर दर्ज कराया विरोध

अपनी मांगों को लेकर शाम करीब सात बजे सैकड़ों की संख्या में अंत:वासियों ने विरोध दर्ज कराते हुए कैंडिल मार्च निकाला. इस दौरान स्टूडेंट्स ने जमकर नारेबाजी की और हॉस्टल वॉशआउट का विरोध किया. छात्रों के प्रदर्शन और नारेबाजी को देखते हुए कुलानुशासक प्रो. आरएस दुबे ने डीएम और एसएसपी को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी. कुलानुशासक की ओर से भेजे गए पत्र में स्टूडेंट्स प्रदर्शन और नारेबाजी को देखते हुए किसी भी समय प्रदर्शन के हिंसक होने को लेकर आशंका व्यक्त की गई है. पत्र में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने को लेकर कदम उठाने की बात कहते हुए छात्रसंघ भवन पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने और यूनिवर्सिटी में शांति बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाने की बात कही गई है.