-एडमिशन के लिए यूपी बोर्ड ने जारी की गाइडलाइन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूपी बोर्ड की तरफ से दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के एडमिशन की प्रक्रिया 5 अगस्त तक पूरी करने के निर्देश जारी किए गए हैं। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि संस्था के प्रिंसिपल की तरफ से सभी 10वीं और 12वीं में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के बोर्ड परीक्षा की फीस जमा करने की अंतिम तिथि पांच अगस्त है। इसके बाद स्कूल की तरफ से 10 अगस्त तक सभी स्टूडेंट्स की बोर्ड परीक्षा फीस एक साथ ट्रेजरी में जमा कराई जानी है। वहीं ट्रेजरी में जमा किए गए स्टूडेंट्स की फीस का डिटेल और सभी स्टूडेंट्स के शैक्षणिक डिटेल बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक निर्धारित की गई है।

लेट पेमेंट के साथ 16 अगस्त तक

100 रुपए लेट पेमेंट के साथ बोर्ड परीक्षा की फीस स्टूडेंट्स की ओर से 16 अगस्त तक जमा की जा सकेगी। इसके बाद लेट फीस के साथ स्कूल की तरफ से 20 अगस्त ऐसे स्टूडेंट्स का डेटा अपलोड करना होगा। 21 से 31 अगस्त के बीच बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स फार्म किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर उसे सुधार करने का मौका दिया जाएगा।