KANPUR: शुक्रवार शाम को वह समय आ गए जिसका बेसब्री से इंतजार था। आकाश पर जैसे ही चांद दिखा, चारों तरफ ईद की खुशियां बिखर गईं। चांद दिखने की तस्दीक के साथ शहर काजी ने शनिवार को ईद का एलान कर दिया। इन खुशियों के बीच लोग-एक दूसरे से गले लगे और ईद का जश्न शुरू हो गया। इससे पूर्व अलविदा की नमाज में शहर के सभी ईदगाहों व मस्जिदों में लोगों ने मुल्क में अमन-चैन की दुआ की।

रोशनी के साथ आितशबाजी भी

घरों में सजावट के साथ खरीददारी का दौर शुरू हो गया। शहर के नवीन मार्केट, मेस्टन रोड, सीसामऊ आदि मुख्य बाजारों में एकदम से भीड़ बढ़ गई। रेडीमेड से लेकर हर शो रूम में देर रात तक लोग शॉपिंग करते रहे। साथ ही सिंवई व ड्राईफ्रूट्स की दुकानों पर भी रौनक रही। वहीं सोशल मीडिया पर भी ईद की बधाई के संदेशों की इस कदर बाढ़ आई कि कई मोबाइल नेटवर्क ध्वस्त हो गए। देर रात शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में रोशनी के साथ आतिशबाजी भी की गई।