कानपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर देश में लागू आचार संहिता के बीच 'नमो टीवी' चैनल की लाॅचिंग पर सवाल उठ रहे हैं। हाल ही में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से 24 घंटे के चैनल 'नमो टीवी' को लेकर को शिकायत दर्ज भी कराई है। ऐसे में चुनाव आयोग ने इन विपक्षी पार्टियों की शिकायत को गंभीरता से लिया है। न्यूज एजेंसी एएनअाई के एक ट्वीट के मुताबिक चुनाव आयोग ने सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय से 'नमो टीवी' को लेकर जवाब मांगा है।
namo tv पर चुनाव आयोग ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मांगा जवाब
आयोग से इस पर कार्रवाई की मांग  

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने नमो टीवी चैनल को लेकर सवाल उठाए थे। उसने चुनाव आयोग से शिकायत में कहा पूछा था कि क्या आचार संहिता लागू होने के बाद किसी राजनैतिक दल को उसका अपना टीवी चैनल शुरू करने की अनुमति होती है। खबरों के मुताबिक पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के नेतृत्व में कांग्रेस का भी एक पैनल चुनाव आयोग से मिला था। दोनों ही पार्टियों ने आयोग से इस पर कार्रवाई की मांग की थी।

दिखेगा दम या फिर होंगे बेदम, यूपी में इस बार कई मुस्लिम नेता चुनाव के मैदान में

सीएम योगी ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर कसा तंज, सुनाई भेड़ वाली कहानी