-लोकसभा चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट मेन गेट से उत्तरी गेट तक नो पार्किंग, नामांकन में सिर्फ प्रत्याशी और प्रस्ताव को अनुमति

लोकसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के नामांकन 22 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया के अंत तक कचहरी के बाहर नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया गया है. कचहरी मेन गेट से लेकर उत्तरी गेट तक छोटे-बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. शनिवार को जिला प्रशासन और ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने रूट डायवर्जन को लेकर रणनीति तय कर दी है. नामांकन प्रक्रिया के दौरान कलेक्ट्रेट मेन गेट से नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों एवं उनके प्रस्तावकों के अतिरिक्त अन्य का प्रवेश पूर्ण-रूपेण प्रतिबन्धित रहेगा.

यह है डायवर्जन

-न्यू वरूणा पुल की तरफ से नामांकन को आने वाले प्रत्याशी से अम्बेडकर तिराहा (जालान्स) से बाएं मुड़कर जेपी मेहता तिराहा से दाहिने होते हुए दैत्राबीर मंदिर से होकर कलेक्ट्रेट मेन गेट से नामांकन स्थल तक जायेंगे

-भोजूबीर की तरफ से नामांकन के लिए प्रत्याशी दैत्राबीर मंदिर से बाएं होकर कलेक्ट्रेट मेन गेट से नामांकन स्थल तक जायेंगे

-नामांकन प्रक्त्रिया के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में आने वाले वादकारी/आम जनमानस कचहरी गोलघर से होकर कलेक्ट्रेट उत्तरी गेट से प्रवेश करेंगे

वाहन होंगे यहां खड़े

-नामांकन प्रक्रिया के दौरान निम्न प्रकार पार्किंग व्यवस्था किये जाने का निर्णय लिया गया है:-

-नामांकन प्रक्रिया के दौरान कचहरी के बाहर मेन गेट से लगायत उत्तरी गेट तक समस्त प्रकार के वाहनों के लिए नो-वेहिकल जोन रहेगा

-नामांकन प्रक्त्रिया के दौरान समस्त प्रकार के छोटे चार पहिया वाहनों की पार्किंग जेपी मेहता एवं स्टेट बैंक आफ इण्डिया (एसबीआई) पर होगी

-नामांकन प्रक्रिया के दौरान समस्त प्रकार के दो पहिया वाहनों की पार्किंग कमीश्नरी कम्पाउण्ड में होगी