-देर रात खाते में पैसा पहुंचने पर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने समाप्त किया धरना

बिजली विभाग में संविदा पर तैनात कर्मचारियों ने मंगलवार को अपने बकाए वेतन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। विद्युत मजदूर पंचायत की ओर से सिगरा स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर हुए इस प्रदर्शन में करीब एक हजार बिजली कर्मी शामिल हुए। कर्मचारियों का कहना था कि उन्हें पिछले छह से आठ माह का वेतन नहीं मिला है। जबकि दो माह पूर्व हुए समझौते के दौरान अधिकारियों ने दिवाली से पहले इनके बकाए राशि का भुगतान करने का आश्वासन दिया था। सुबह 11 बजे से शुरु हुआ यह धरना देर शाम तक चलता रहा। उसी बीच अधीक्षण अभियंता और संगठन पदाधिकारियों से हुई वार्ता के बाद देर रात तक सभी कर्मियों के खाते में पैसा पहुंच गया। जिसके बाद कर्मियों ने धरना समाप्त किया।

बिजली रही गुल

संविदा कर्मियों के धरने में शामिल होने से सुबह से ही शहर की बिजली व्यवस्था बिगड़ गई थी। शहर से लेकर गांव तक में घंटों बिजली गुल रही। कहीं लोकल फॉल्ट तो कही ट्रांसफॉर्मर में आई खराबी की वजह से लोग परेशान रहे। सारनाथ, लहरतारा, बौलिया, मंडुआडीह, अवलेसपुर आदि क्षेत्रों में घंटे भर बिजली गुल रही।