RANCHI : दुर्गापूजा को लेकर अब तक 55 पंडालों ने ही बिजली का अस्थाई कनेक्शन लिया है। जबकि अभी भी 95 से अधिक पंडालों को अस्थाई कनेक्शन लेना है। बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा पंडालों में जाकर कनेक्शन दिया जा रहा है। अधीक्षण अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि हर साल पूजा में करीब 140 से 150 पूजा पंडाल कनेक्शन लेते हैं।

मीटर लगेगा

सभी पूजा पंडालों में बिजली विभाग द्वारा मीटर लगाए जा रहे हैं। मीटर में आए यूनिट के आधार पर ही उन्हें भुगतान करना होगा। इस संदर्भ में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियन्ता ने बताया कि मीटर लगाने के लिए 75 रुपए प्रति कनेक्शन एवं तीन रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल लिया जाएगा।

तीन पूजा पंडाल होंगे सम्मानित

इस दुर्गापूजा में सबसे अच्छी विधि-व्यवस्था करने वाले तीन प्रमुख पूजा पंडालों को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। सभी पूजा पंडालों में धू्रम्रपान निषेध, स्वच्छ भारत अभियान, आयुष्मान भारत एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से संबंधित पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।