लगातार दूसरे दिन भी जारी कमिश्नर का तूफानी दौरा

पीडब्लूडी व बिजली विभाग के इंजीनियर्स को प्रतिकूल प्रविष्टि

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जाने वाली सड़कों में तारकोल की कमी मिली तो दोबारा सड़क बनानी होगी। इस पर होने वाले खर्च की भरपाई एक्सईएन से की जाएगी। यह बात कमिश्नर डॉ। आशीष गोयल ने कही। शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन उनका तूफानी दौरा जारी रहा। उन्होंने कमी मिलने पर एक अधिशाषी एवं एक अवर अभियंता को प्रतिकूल प्रविष्टि व एक सहायक अभियंता को चेतावनी दे डाली।

नहीं बख्शे जाएंगे ठेकेदार

कमिश्नर ने कहा कि सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता में कमी मिलने पर संबंधित ठेकेदार और अभियंता से जुर्माना वसूला जाएगा। शुक्रवार को झूंसी होते हुए रोडवेज वर्कशॉप, शास्त्री ब्रिज से जीटी जवाहर सड़क की गुणवत्ता की जांच की। पुरानी एजी रोड, गारापुर, हेतापट्टी, कांदी, सहसों आदि क्षेत्रों में घूमकर पीडब्ल्यूडी की सड़कों को देखा। सड़क के ऊपर से आ जा रहे तारों व सटे हुए बिजली के ख्ाभों को देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। खंभों की शिफ्टिंग में हो रही देरी पर उन्होंने अधिकारियों से जवाब-तलब भी किया। अधिशाषी अभियंता राम सेवक को कमिश्नर ने फटकार लगाकर प्रतिकूल प्रविष्टि थमा दी। पुरानी एजी रोड पर इलाहाबाद से गोरखपुर मार्ग पर सड़क के निरीक्षण के दौरान मोड़ पर सही कर्व न होने पर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को डांट पिलाई। सहायक अभियंता विपिन सिंह को धीमी प्रगति के लिए सचेत रहते हुए निलंबन किए जाने की चेतावनी दी गई।