पावर कारपोरेशन के जार्जटाउन स्थित मुख्यालय में इलेक्ट्रिसिटी बिल-2018 के विरोध में हुआ प्रदर्शन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उप्र के आह्वान पर शुक्रवार को बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जार्जटाउन स्थित पावर कारपोरेशन के मुख्यालय में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान इलेक्ट्रिसिटी बिल-2018 और केन्द्र व राज्य स्तर पर चल रहे निजीकरण के विरोध में सभी एकजुट होकर आवाज बुलंद की और नेशनल को-ऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इम्प्लाईज एंड इंजीनियर्स के निर्णय के समर्थन में आठ और नौ जनवरी को प्रयागराज में भी कार्य से विरत होकर हड़ताल करने के लिए अभियान को तेज करने का निर्णय लिया।

लाइटनिंग हड़ताल पर जाने को होंगे विवश

मुख्यालय में प्रदर्शन के दौरान समिति के चेयरमैन शैलेन्द्र दुबे व राजीव सिंह ने दो-टूक कहा कि यदि संसद के शीतकालीन सत्र में इलेक्ट्रिसिटी बिल को पारित कराने की कोशिश की गई तो बिजली विभाग के कर्मचारी और इंजीनियर उसी समय लाइटनिंग हड़ताल पर चले जाएंगे। श्री दुबे ने बताया कि बिल पारित हो गया तो सब्सिडी व क्रास सब्सिडी तीन साल में समाप्त हो जाएगी। जिसका सीधा असर महंगी बिजली के रूप में सामने आएगा। अध्यक्षता करते हुए आशुतोष श्रीवास्तव ने कहा कि आठ व नौ जनवरी की हड़ताल को लेकर केन्द्र व राज्य सरकारों को नोटिस भेज दी गई है। संचालन विनोद शुक्ला ने किया। इस मौके पर मुख्य अभियंता एमसी शर्मा, अधीक्षण अभियंता आनंद पांडेय, विजय तिवारी, जय शंकर राय, आरके सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।