न्यूयॉर्क (रॉयटर्स)। दुबई से न्यूयॉर्क जा रही अमीरात एयरलाइन की फ्लाइट में 14 घंटे की यात्रा के दौरान बुधवार को अचानक 19 यात्री बीमार पड़ गए थे। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से 11 लोग फ्लू जैसे लक्षणों के शिकार हैं। न्यूयॉर्क सिटी के कार्यकारी स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. ऑक्सिरिस बारबोट ने कहा कि मरीजों के सैंपल पर प्रयोगशाला परीक्षणों ने अभी तक बीमारी की पुष्टि नहीं की है लेकिन उनके लक्षण बुखार, खांसी और उल्टी एक तरह से इन्फ्लूएंजा दर्शाती है। उन्होंने कहा कि बीमार पड़े यात्रियों में से कुछ ऐसे भी हैं, जो हाल के दिनों में अरब प्रायद्वीप पर स्थित मुस्लिम पवित्र शहर मक्का में हज करके लौटे हैं और मक्का एक ऐसा क्षेत्र है, जहां फ्लू तेजी से फैल रहा है।

9 बजे हुई फ्लाइट की लैंडिंग
गौरतलब है कि अमीरात एयरलाइन्स की फ्लाइट में कम से कम 521 यात्री सवार थे, जिनमें से 19 यात्री बीमार पड़ गए। इसके बाद फ्लाइट को सुबह न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग कराया गया और वहां से दर्जनों आपातकालीन वाहनों से बीमार यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया। न्यूयॉर्क के मेयर के प्रवक्ता राउल कांट्रेरास और एयरलाइन्स ने बताया कि अमीरात एयरलाइन की फ्लाइट संख्या 203 सुबह 9 बजे न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी। इसमें लगभग 106 यात्रियों ने अस्वस्थता महसूस करने की शिकायत की थी। अधिकांश को खासी और बुखार की शिकायत थी।

तीन क्रू सदस्य भी शिकार
इनमें से 10 को अस्पताल ले जाया गया। बाकी नौ ने अपना इलाज कराने से इंकार कर दिया। जिन 10 लोगों का अस्पताल में इलाज कराया गया, उनमें से सात यात्री थे जबकि तीन क्रू सदस्य थे।

इमरान खान ने केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए की दुआ, मदद को बढ़ाया हाथ

भारतीय गाना गुनगुनाने के लिए पाकिस्तानी एयरपोर्ट पर महिला कर्मचारी को मिला दंड

International News inextlive from World News Desk