58 रन पर ढेर हुई पूरी इंग्लिश टीम

इंग्लैंड की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर गई है। दोनों टीमों के बीच पहला डे-नाइट मैच ऑकलैंड में खेला जा रहा। मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले इंग्लैंड को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। मगर इंग्लिश टीम के लिए पहली पारी किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। 18 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। वो तो अच्छा था कि गेंदबाज ओवरटन ने आखिर में 33 रन की उपयोगी पारी खेल दी, नहीं तो इंग्लैंड के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट होने का रिकॉर्ड दर्ज हो जाता। इंग्लिश बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर किया दो कीवी गेंदबाजों ने। ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की जोड़ी ने पूरे 10 विकेट निकाले, इसमें 6 विकेट बोल्ट के खाते में गए वहीं 4 शिकार साउदी ने किए।

ये हैं टेस्ट में सबसे कम ओवर खेलकर ऑलआउट होने वाली 5 टीमें

1. साउथ अफ्रीका : 12.3 ओवर

टेस्ट में सबसे कम ओवर खेलकर ऑलआउट होने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम है। साल 1924 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए पूरी अफ्रीकी टीम 12.3 ओवर खेलकर 30 रन पर ऑलआउट हो गई थी। द.अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका था। टीम की तरफ से सर्वाधिक स्कोर 7 रन उनके कप्तान टेलर ने बनाया था।

2. इंग्लैंड : 15.4 ओवर

1902 में इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया गई थी। सीरीज का दूसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया पहले बैटिंग करते हुए 112 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड को लगा कि वह बड़ा स्कोर बनाकर कंगारुओं पर अच्छी बढ़त बना लेंगे मगर इंग्लिश टीम जब बैटिंग करने आई तो उनकी हालत ऑस्ट्रेलिया से भी बदतर रही। मेहमान टीम 15.4 ओवर खेलकर 61 रन पर ही सिमट गई। सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके।

3. भारत : 17 ओवर

इस लिस्ट में तीसरा नाम आता है भारतीय टीम का। भारत ने यह शर्मनाक रिकॉर्ड 1974 में बनाया था। तब अजीत वाडेकर की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी। मेजबान इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 629 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बना दिया। जवाब में भारत पहली पारी में 302 रन पर ऑलआउट हो गया। ऐसे में भारत को फॉलोआन खेलना पड़ा और दूसरी पारी तो और खराब गुजरी। पूरी भारतीय टीम 42 रन पर ढेर हो गई। सभी 11 खिलाड़ी मिलकर सिर्फ 17 ओवर ही खेल पाए। भारत यह मैच पारी औश्र 285 रन से हार गया।

4. ऑस्ट्रेलिया : 18 ओवर

साल 2011 में ऑस्ट्रेलियाई टीम अफ्रीका दौरे पर थी। सीरीज का पहला टेस्ट केपटाउन में खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 284 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 96 रन पर ढेर हो गई। अब ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी खेलने आई तो उनके बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं कर सके। पूरी कंगारू टीम 18 ओवर खेलकर 47 रन पर सिमट गई। बाद में साउथ अफ्रीका यह मैच 8 विकेट से जीत गया।

5. इंग्लैंड : 19.1 ओवर

साल 1994 में इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथी पारी में 19.1 ओवर खेलकर 46 रन पर ऑलआउट हो गई। हालांकि पहली पारी में इंग्लिश बल्लेबाजों ने 328 रन बनाए थे। मगर पाचंवें दिन वह कुछ खास कमाल नहीं कर सके। इस वजह से इंग्लैंड का यह मैच गंवाना पड़ा और वेस्टइंडीज को 147 रन से जीत मिल गई।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk