इंग्लैंड ने किया ऑस्ट्रेलिया का पूर्ण सफाया

मैनचेस्टर (एएफपी)। जोस बटलर की शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज 5-0 से अपने नाम कर ली। 140 वर्षो के क्रिकेट इतिहास में ये पहला मौका है जब इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 5-0 से हराया। पांचवें वनडे में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले खेलते हुए 34.4 ओवर में महज 205 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड की ओर से मोईन अली ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार विकेट झटके। 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम भी एक समय 114 रनों पर आठ विकेट खो चुकी खी लेकिन बटलर (नाबाद 110) के साहसिक शतकके दम पर इंग्लैंड ने 48.3 ओवर में नौ विकेट खोकर जीत हासिल किया। बटलर ने आदिल रशीद (20) के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 81 रन जोड़े और फिर जेक बॉल (नाबाद 1) के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत के पार पहुंचाया। बटलर को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

क्रिकेट इतिहास में पहली बार इतनी बुरी तरह हारा ऑस्ट्रेलिया,एक मैच भी नहीं जीत सके

34 साल बाद पहुंची 6वें नंबर पर

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस समय बुरे दौर से गुजर रही है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी ) की ताजा वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया अपने 34 साल के सबसे निचले पायदान छठे नंबर पर आ गई है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया 1984 में छठे स्थान पर थी। पूर्व विश्व विजेता टीम की रैंकिंग तेजी से नीचे गिरी है। वह पिछले दो साल से भी कम समय में नंबर एक से छठे स्थान पर आ गई है। उसके बुरे दौर की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के हाथों मिली 0-5 की हार से हुई। पहली बार ऑस्ट्रेलिया किसी द्विपक्षीय सीरीज में 0-5 से हारा था। इसके अलावा वह न्यूजीलैंड, भारत और इंग्लैंड से लगातार तीन द्विपक्षीय सीरीज हारा है। साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी में भी यह टीम शुरुआती दौर में ही बाहर हो गई थी। एक वक्त था जब साल 2000 से 2010 तक लगातार 10 साल ऑस्ट्रेलिया दुनिया की नंबर 1 टीम रही।

क्रिकेट इतिहास में पहली बार इतनी बुरी तरह हारा ऑस्ट्रेलिया,एक मैच भी नहीं जीत सके

2018 में जीता सिर्फ एक मैच

साल 2018 आधा बीत चुका है और अभी तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के खाते में सिर्फ एक वनडे जीत दर्ज है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, इस साल कंगारुओं ने कुल 10 वनडे मुकाबले खेले वो भी इंग्लैंड के खिलाफ। इसमें ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ एक में जीत मिली बाकी में हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं 2015 से बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत से ज्यादा हार मिली है। पिछले तीन सालों में इस टीम ने 27 मुकाबले जीते जबकि 29 में शिकस्त मिली।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस समय बुरे हालात में, 2018 में जीत पाए सिर्फ 1 मैच

दुनिया की इकलौती क्रिकेटर जिसने क्रिकेट और फुटबॉल दोनों वर्ल्ड कप खेले हैं

Cricket News inextlive from Cricket News Desk