नई दिल्ली (जेएनएन)। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने खबर लिखे जाने तक दो विकेट खोकर 11 रन बना लिए हैं। इस वक्त क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा व विराट कोहली मौजूद हैं। फिलहाल बारिश की वजह से खेल को रोक दिया गया है। बारिश की वजह से लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन का खेल भी रद कर दिया गया था।

ऐसे गिरे भारत के 2 विकेट

भारत के लिए मैच की शुरुआत बहुत खराब रही, पहले ही ओवर में ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय मेजबान टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का शिकार बन गए। एंडरसन की एक शानदार गेंद पर वह क्लीन बोल्ड हुए। इसके बाद एंडरसन ने भारत को दूसरा झटका देते हुए केएल राहुल को भी आउट किया। राहुल 8 रन बनाने के बाद विकेटकीपर को कैच देकर आउट हो गए। दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस टेस्ट के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए। उमेश यादव और शिखर धवन की जगह चेतेश्वर पुजारा और कुलदीप यादव को अंतिम ग्यारह में जगह मिली। वहीं इंग्लैंड की टीम में भी 2 बदलाव हुए हैं, बेन स्टोक्स की जगह क्रिस वोक्स टीम में शामिल हुए हैं वहीं 20 साल के ऑली पोप भी ने भी अपना टेस्ट डेब्यू किया। उनको डेविड मलान की जगह टीम में शामिल किया गया।

लॉर्ड्स में बारिश बंद होते ही विराट को मिला गम,10 मिनट में ओपनर्स का खेल खत्म

भारत की प्लेइंग इलेवन

मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

एलिस्टर कुक, कीटन जेनिंग्स, जो रूट, ऑली पोप, ऑली पोप, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, सैम कुर्रन, आदिल राशिद, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन

लॉर्ड्स में बारिश बंद होते ही विराट को मिला गम,10 मिनट में ओपनर्स का खेल खत्म

0-1 से पीछे है भारत

बर्मिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन तो किया, लेकिन इस शानदार कोशिश के बावजूद भी कोहली एंड कंपनी को हार का मुंह देखना पड़ा। पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली को छोड़ कर ज़्यादातर बल्लेबाज़ों ने अपने प्रदर्शन से फैंस को निराश ही किया। इस टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया को पहले मुकाबले में 31 रन से हार का सामना करना पड़ा था। ये इंग्लैंड की धरती पर भारत की सबसे करीबी हार रही।

लॉर्ड्स में ऐसा रहा है भारत का रिकॉर्ड

लॉर्ड्स के मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है। यहां पर भारत और इंग्लैंड के बीच 17 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत को 11 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड की टीम को सिर्फ 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 4 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

लॉर्ड्स में टीम इंडिया का खाना देख फैंस पूछ रहे, इसे खाने के बाद खेलते कैसे हो?

आपको पता है, लॉर्ड्स में जब-जब पहले दिन बारिश हुई तो कौन सी टीम जीतती है

Cricket News inextlive from Cricket News Desk